विराट कोहली के खिलाफ बॉलैंड की खास रणनीति, बार-बार हो रहे एक ही तरीके से आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली के खिलाफ बॉलैंड की खास रणनीति, बार-बार हो रहे एक ही तरीके से आउट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का संघर्ष जारी, बॉलैंड ने फिर फंसाया

सिडनी टेस्ट में एक बार फिर विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बॉलैंड का शिकार बने। कोहली, जो टेस्ट क्रिकेट में अपनी तकनीकी मजबूती के लिए जाने जाते हैं, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर फंस गए। यह चौथी बार है जब बॉलैंड ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया। दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड के जो रूट भी बॉलैंड का इतना ही शिकार बने हैं।

बॉलैंड ने साझा की कोहली को आउट करने की रणनीति

मैच के बाद स्कॉट बॉलैंड ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में खुलासा किया कि कोहली के खिलाफ उनकी टीम ने खास रणनीति तैयार की थी। बॉलैंड ने कहा, “कोहली शुरुआत में काफी संयमित रहते हैं और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ते हैं। लेकिन जब वह जमने लगते हैं, तो वही गेंदें खेलते हैं। हम इसी चीज का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। उनकी कमजोरी को ध्यान में रखते हुए हम पांचवें स्टंप के पास गेंद डालते हैं, और यह रणनीति अब तक सफल रही है।”

394120

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का संघर्ष

इस दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन उनकी क्षमता के मुताबिक नहीं रहा है। अब तक खेली गई आठ पारियों में से सात बार वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट हुए हैं। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जॉश हेजलवुड ने उन्हें अपना शिकार बनाया। एडिलेड में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बॉलैंड ने उन्हें आउट किया। इसके बाद ब्रिस्बेन में हेजलवुड और मेलबर्न में स्टार्क और बॉलैंड ने कोहली को पवेलियन भेजा। अब सिडनी में एक बार फिर बॉलैंड ने उनकी पारी को जल्दी खत्म कर दिया।

कोहली का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

हालांकि, पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए, जो इस दौरे पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा, मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 36 रन बनाए। बाकी चार पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

394110

कोहली की कमजोरियों पर उठ रहे सवाल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों पर आउट होना अब उनके गेम प्लान और तकनीक पर सवाल खड़े कर रहा है। स्कॉट बॉलैंड और अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कोहली के खिलाफ उनकी कमजोरी को सही तरीके से भुनाया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली आने वाले मैचों में इस चुनौती का जवाब दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।