गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को किया इतने अजीबोगरीब तरीके से आउट, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को किया इतने अजीबोगरीब तरीके से आउट, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

क्रिकेट को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एशिया में तेा क्रिकेट खेल की अलग

क्रिकेट को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एशिया में तेा क्रिकेट खेल की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 लीग है जिसे बहुत पंसद किया जाता है। टी20 लीग पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबको ही यह लीग काफी पसंद है।

1 4

दुनिया में जो देश क्रिकेट खेलते हैं वहां पर टी20 फार्मेट की कई लीग खेली जाती हैं। और वह बहुत फेमस भी हैं। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेला जा रही है। बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच खेला जा रहा था जिसमें एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

cricket1 1548931574

मैच के दौरान हुए वाकया

अक्सर देखा गया है कि क्रिकेट में कई ऐसे वाकया हो जाते हैं जिन्हें काफी समय तक याद किया जाता है। एक ऐसा ही वाकया बिग बैश लीग में देखा गया। इस लीग में कई शानदार कैच लिए गए हैं। इसके साथ ही इस लीग में कई ऐसे रन आउट हुए हैं जो बहुत चर्चा में रहे हैं।

201807190819478279 New season of Big Bash League drafted on the lines of IPL SECVPF

हम आपको इस मैच का ऐसा रनआउट बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस दौरान सिडनी टीम के बल्लेबाज जोनाथन कुक और गुरिंदर संधु बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी बाएं हाथ के गेंदबाज ने एक स्लोवर वन गेंद डाली। उसके बाद बल्लेबाज ने उस गेंद पर शॉर्ट लगाया और लगाते ही रन लेने की कोशिश की।

इस तरह रन लेते हुए दो बल्लेबाज टकराए

cricket3 1548931608

बल्लेबाज ने जैसे ही शॉट् मारा वह रन लेने के लिए दौड़े उसी दौरान गेंदबाज तेजी से गेंद की तरफ जा रहे थे तभी वह दोनों बल्लेबाजों के बीच में आ गए। हैरानी की बात तो यह है कि उन दोनों बल्लेबाजों के बीच में से गेंदबाज निकल गया लेकिन रन लेने के लिए भागे बल्लेबाज एक दूसरे से ही टकरा गए और वहां पर गिर गए। उसी भागा दौड़ी के दौरान बल्लेबाज कुक का हेलमेट गिर गया और वह भी जमीन पर गिरे और उसी दौरान कुक को गेंदबाज ने रन आउट कर दिया।

 

कौन सी टीम ने जीता मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में मेलबर्न रेनगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए। मेलबर्न रेनगेड्स की तरफ से खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 36 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसकी वजह से उनकी टीम 140 का स्कोर बना सकी।

cricket2 1548931712

सिडनी को मेलबर्न ने मैच जीतने के लिए 141 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए वह 113 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। सिडनी टीम के कप्तान शेन वॉटसन ने महज 4 रन ही बनाए तो वहीं बेक्सटर ने 37 रनों की पारी खेली। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने केमरून बॉयस ने 51 रनों की शानदार पारी खेली।

इसमें बल्लेबाज नहीं हुए चोटिल

Twitter screengrab 1548923161

क्रिकेट में ऐसे वाकया अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन कभी कभार ऐसे वाकया बहुत खतरनाक साबित भी हो जाते हैं। हालांकि इस टक्कर में दोनों बल्लेबाजों को चोट नहीं लगी और वह सुरक्षिर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।