क्रिकेट को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एशिया में तेा क्रिकेट खेल की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 लीग है जिसे बहुत पंसद किया जाता है। टी20 लीग पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबको ही यह लीग काफी पसंद है।
दुनिया में जो देश क्रिकेट खेलते हैं वहां पर टी20 फार्मेट की कई लीग खेली जाती हैं। और वह बहुत फेमस भी हैं। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेला जा रही है। बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच खेला जा रहा था जिसमें एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मैच के दौरान हुए वाकया
अक्सर देखा गया है कि क्रिकेट में कई ऐसे वाकया हो जाते हैं जिन्हें काफी समय तक याद किया जाता है। एक ऐसा ही वाकया बिग बैश लीग में देखा गया। इस लीग में कई शानदार कैच लिए गए हैं। इसके साथ ही इस लीग में कई ऐसे रन आउट हुए हैं जो बहुत चर्चा में रहे हैं।
हम आपको इस मैच का ऐसा रनआउट बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस दौरान सिडनी टीम के बल्लेबाज जोनाथन कुक और गुरिंदर संधु बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी बाएं हाथ के गेंदबाज ने एक स्लोवर वन गेंद डाली। उसके बाद बल्लेबाज ने उस गेंद पर शॉर्ट लगाया और लगाते ही रन लेने की कोशिश की।
इस तरह रन लेते हुए दो बल्लेबाज टकराए
बल्लेबाज ने जैसे ही शॉट् मारा वह रन लेने के लिए दौड़े उसी दौरान गेंदबाज तेजी से गेंद की तरफ जा रहे थे तभी वह दोनों बल्लेबाजों के बीच में आ गए। हैरानी की बात तो यह है कि उन दोनों बल्लेबाजों के बीच में से गेंदबाज निकल गया लेकिन रन लेने के लिए भागे बल्लेबाज एक दूसरे से ही टकरा गए और वहां पर गिर गए। उसी भागा दौड़ी के दौरान बल्लेबाज कुक का हेलमेट गिर गया और वह भी जमीन पर गिरे और उसी दौरान कुक को गेंदबाज ने रन आउट कर दिया।
There is a LOT going on in this bizarre run-out! ? #BBL08 pic.twitter.com/8vkEmWsx5l
— cricket.com.au (@cricketcomau) 30 January 2019
कौन सी टीम ने जीता मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में मेलबर्न रेनगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए। मेलबर्न रेनगेड्स की तरफ से खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 36 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसकी वजह से उनकी टीम 140 का स्कोर बना सकी।
सिडनी को मेलबर्न ने मैच जीतने के लिए 141 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए वह 113 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। सिडनी टीम के कप्तान शेन वॉटसन ने महज 4 रन ही बनाए तो वहीं बेक्सटर ने 37 रनों की पारी खेली। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने केमरून बॉयस ने 51 रनों की शानदार पारी खेली।
इसमें बल्लेबाज नहीं हुए चोटिल
क्रिकेट में ऐसे वाकया अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन कभी कभार ऐसे वाकया बहुत खतरनाक साबित भी हो जाते हैं। हालांकि इस टक्कर में दोनों बल्लेबाजों को चोट नहीं लगी और वह सुरक्षिर रहे।