जन्मदिन विशेष : युवी ने बल्ले से विश्व को हिलाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन्मदिन विशेष : युवी ने बल्ले से विश्व को हिलाया

NULL

युवराज सिंह यानी युवी का नाम देश के महान क्रिकेट खिलाडिय़ों में शुमार है। युवी ने ट्वंटी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे जिसके बाद युवी को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाने लगा। आज युवी का 36वां जन्मदिवस है। इनका जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व पंजाबी एक्टर योगराज सिंह के घर में हुआ था। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए आज हम बात करेंगे उनके जीवन के कुछ ऐसे ही खट्टे-मीठे लम्हों पर…

yuvraj singh

कैंसर को मात देकर, लोगों को जागरूक करने लगे युवी

2011 में युवी के फेफड़े में ट्यूमर की पुष्टि हुई थी। युवराज ने बोस्टन में कैंसर अनुसंधान संस्थान में कीमोथेरेपी करवाकर कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दी थी। 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर युवी ने वापसी की थी। युवी जब कैंसर को मात देकर वापिस भारत लौटे तो उन्होंने यह प्रण किया कि वह लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करेंगे।

yuvraj singh

युवराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। इसके लिए वह कई संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने का प्रयास करेंगे। युवराज ने देश में कैंसर पीडि़तों की मदद के लिए कॉरपोरेट जगत से भी सहयोग की अपील की थी।

yuvraj singh

सिक्सर किंग ने विश्व को दिखाई थी बल्ले की ताकत

युवी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे जिसके बाद उन्हें सिक्सर किंग का खिताब हासिल हुआ। टी-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी युवी के ही नाम है। युवराज सिंह को विश्व कप 2011 में अहम भूमिका निभाने पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

yuvraj singh

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके हैं युवी

युवी इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं, हाल में आईपीएल विजेता सनराइजर हैदराबाद से खेल रहे हैं। युवी को 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा कीमत यानी 14 करोड़ में खरीदा था। 2015 में युवी को दिल्ली ने 16 करोड़ में खरीदा था तब युवी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में विश्व के सामने आए थे।

yuvraj singh

कई खिताबों पर किया युवी ने कब्जा

युवी एक वल्र्डकप में 300 से ज्यादा रन बनाने और 15 विकेट लेने वाले पहले ऑल राउंडर हैं। युवी को 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति ने खेल जगत के बड़े खिताबों में शुमार अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था। 2014 में युवी को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

कंटेंट भारत कपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।