बर्मिंघम टेस्ट में शतक जड़ते ही कोहली ने रचा इतिहास, इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्मिंघम टेस्ट में शतक जड़ते ही कोहली ने रचा इतिहास, इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

NULL

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि क्यों हैं वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज । भारतीय कप्तान विराट कोहली पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा दबाव था। 2014 की कड़वी यादों को भुलाकर बेहतर खेल दिखाने का दबाव। खतरनाक अंग्रेजी तेज गेंदबाजों का दबाव। दबाव नंबर एक टेस्ट टीम को विदेशी दौरे पर जीत दिलाने का।

KOHLI new1

बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत की शुरुआत ही निराशानजक हुई, ले‌किन रनों के भूखे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को विकेटों की पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को 274 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। विपरीत हालातों में कोहली एक योद्धा की तरह लड़े। इसी दबाव में एक बार फिर उनका खेल निखर कर सामने आया और उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक (222 गेंदों में 149 रन) जड़ दिया। इस दौरान कप्तान कोहली ने एक के बाद एक विश्व क्रिकेट के कई कीर्तिमान अपने नाम किए। जहां उन्होंने ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा तो अपनी 149 रन की पारी की मदद से सर डॉन ब्रेडमैन को भी पछाड़ दिया।

KOHLI new2

अजहर के बाद दूसरी बड़ी कप्तानी पारी

कोहली इंग्लैंड की धरती पर शतकीय पारी खेलने वाले तीसरे कप्तान हैं। वहीं 149 रनों की उनकी पारी किसी भारतीय कप्तान की इंग्लैंड की धरती पर दूसरी सबसे बड़ी पारी है। सबसे बड़ी पारी का भारतीय रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है।

KOHLI new5

उन्होंने 1990 में मैनचेस्टर में 179 रन की पारी खेली थी। वहीं मंसूर अली खान पटौदी (148) ने इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 1967 में लीड्स में यह पारी खेली थी।

सचिन को पीछे छोड़ा

KOHLI new6

कोहली ने करियर की 22वीं शतकीय पारी के सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने जहां 22वां शतक 114 पारियां में जड़ा था वहीं कोहली ने इसके लिए 113 पारियां खेलीं। इस मामले में रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं जिन्होंने सिर्फ 58 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। सुनील गावस्कर (101 पारियां) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

बॉर्डर की बराबरी, बैडमैन को पीछे छोड़ा

KOHLI new7

विराट का यह बतौर कप्तान 15वां शतक है। इस मामले में उन्होंने एलन बॉर्डर व स्टीव वॉ बराबरी की, जबकि दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन (14 शतक) को पीछे छोड़ दिया। रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (25 शतक) के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (19 शतक) दूसरे नंबर पर हैं।

ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ा

टीम इंडिया को संभालते हुए उन्होंने बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने कप्तान के रूप में सबसे तेजी से रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा। 225 गेंदों में खेली गई 149 रन की पारी की बदौलत कोहली ने बतौर कप्तान अपने 7000 रन भी पूरे किए। यह कारनामा उन्होंने महज 124 पारियों में कर दिखाया। इससे पहले और कोई कप्तान इतनी तेज गति से अंतरराष्ट्रीय रन नहीं बना सका था।

KOHLI new8

लारा ने बतौर कप्तान 7 हजार अंतरराष्ट्रीय रन 164 पारियों में पूरे किए थे। विराट और लारा के बीच 40 पारियों का बड़ा अंतर है। 2014 में धोनी के बाद टीम की कमान संभालने वाले कोहली ने कप्तान के तौर पर 37* टेस्ट मैचों की 58* पारियों में 67.20 की औसत से 3562* रन बनाए हैं।

टेस्ट में विराट 15 शतक और 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में विराट ने 52 मैचों में कप्तानी करते हुए 49 पारियों में 82.67 की औसत से 3059 रन बनाए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी 20 में विराट ने 17 मैच की 17 पारियों में 31.78 की औसत से 445 रन बनाए हैं।

आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर:

सबसे तेज 22 टेस्ट शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज

58 पारी – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

101 पारी – सुनील गावस्कर (भारत)

108 पारी – स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

113 पारी – विराट कोहली (भारत)

114 पारी – सचिन तेंदुलकर (भारत)

121 पारी – मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)

KOHLI new3

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

25 – ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)

19 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

15- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) / स्टीव वॉ(ऑस्ट्रेलिया) / स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)/ विराट कोहली (भारत)

KOHLI new4

7 देशों में कोहली ने जड़े टेस्ट शतक

1. ऑस्ट्रेलिया

2. भारत

3. साउथ अफ्रीका

4. न्यूजीलैंड

5. श्रीलंका

6. वेस्टइंडीज

7. इंग्लैंड

KOHLI new9

अर्धशतक को शतक में बदलने की कन्वर्जन रेट के मामले में विराट दूसरे नंबर पर हैं। इस फेहरिस्त में महान डॉन ब्रैडमैन टॉप पर हैं।

69.04% डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) (29 शतक/ 13 अर्धशतक)

57.89% विराट कोहली (भारत) (22 शतक/ 16 अर्धशतक)

51.16% मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) (22 शतक/ 21 अर्धशतक)

50.91% माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) (28 शतक/ 27 अर्धशतक)

50.85% मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया) (30 शतक/ 29 अर्धशतक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।