Indian Team ने पाकिस्तान को हराकर तोड़ दिया अपना ही 12 साल पुराना रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian Team ने पाकिस्तान को हराकर तोड़ दिया अपना ही 12 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली Indian Team ने एशिया कप में पाकिस्तान को पहले ही मैच में आठ

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली Indian Team ने एशिया कप में पाकिस्तान को पहले ही मैच में आठ विकेटों से करारी हार दे दी है। बता दें कि ग्रुप स्टेज में इस जीत के साथ ही भारतीय टीम दोनों मैच जीतकर अजेय रही है। वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की यह पाकिस्तान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है।

india defeats pakistan by registering its own 12yearold record 169624

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पांचवें मैच में Indian Team ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की। भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को इस मैच में भारत ने सिर्फ 162 रन पर ही समेट दिया था।

1916218346 india vs pakistan asia cup pakistan captain sarfaraj reaction on team india win

भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी तो उसने 21 ओवर पहले ही दो विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम पर कर लिया।

आसानी से Indian Team ने जीत हासिल की

pjimage 2 37

पाकिस्तान से Indian Team को 163 रन का बहुत ही आसान लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने महज दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 52 रन और 46 रन की पारी खेली है।

290430 rohit sharma pti dubai1

धवन और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने 31-31 रन बनाकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया था।

लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान पर की सबसे बड़ी जीत

India 18 5

Indian Team ने इस मैच में 126 गेंद रहते पाकिस्तान पर जीत हासिल की। यह अब वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2006 भारत ने मुल्तान में खेले गए वनडे में 105 गेंद बाकी रहते मैच जीता था। उस मुकाबले में भारत के सामने 162 रन का लक्ष्य था।

Indian Team पर पाकिस्तान के नाम सबसे बड़ी जीत

amir celebrates 18 06 2017

ज्यादा गेंद शेष रहते जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान की टीम Indian Team से आगे है। पाकिस्तान ने साल 1978 में खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को महज 80 रन पर ऑलआउट किया था और 139 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी।

index 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।