बिग बॉस 12 में इस पूर्व क्रिकेटर की एंट्री होगी कुछ इस अंदाज़ में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 12 में इस पूर्व क्रिकेटर की एंट्री होगी कुछ इस अंदाज़ में

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 12 के लिए लोगों की उत्सुकता अब चरम पर पहुंच गई

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 12 के लिए लोगों की उत्सुकता अब चरम पर पहुंच गई है। बिग बॉस के हर फैन को अब इसके ग्रैंड प्रीमियर का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन में इस बार कई बदलाव किए गए हैं जिसकी वजह से लोगों में इसके लिए एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।

728201 salman khan bigg boss 12 1

बिग बॉस 12 में दो सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के दिखाए गए हैं प्रोमो

mediagb16salman story 650 081214125635

वैसे तो बिग बॉस 12 के घर के अंदर की कर्ई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो हैं। जिसे देखकर इतना तो हम कह सकते हैं कि इस बार का सीजन शुरू होने से पहले ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। अब बता दें कि शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री करने वाले पहले सेलिब्रिटी का भी वीडिया सामने आ गया है जिसे देखकर आप भी इंप्रेस हो जाएंगे।

भारतीय टीम का यह पूर्व खिलाड़ी होगा इसका हिस्सा

ia2

बिग बॉस 12 को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय टीम के फेमस पूर्व क्रिकेटर अपने बारे में फैंस को रुबरु करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह क्रिकेटर बॉल के साथ खेल रहे हैं।

1536300270

लेकिन इस क्रिकेटर का चेहरा नहीं दिखाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज श्रीसंत जो आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंस गए थे। श्रीसंत का जब आरोप साबित हो गया था तो बीसीसीआई ने उन पर जिंदगी भर का बैन भी लगा दिया है।

https://www.instagram.com/p/Bnt6wvmj1Qi/?utm_source=ig_embe

बता दें कि श्रीसंत पहले रियलिटी शो में नहीं आ रहे हैं बल्कि इससे पहले वह 2 और रियलिटी शो का हिस्सा बन चुके हैं। श्रीसंत ने झलक दिखला जा सीजन 7 और खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा ले चुके हैं।

टीवी की यह मशहूर अभिनेत्री भी होंगी इस शो का हिस्सा

sandeep 01 46 1487066325 172255 khaskhabar

इसके अलावा एक और वीडियो बिग बॉस 12 का सामने आया है जिसमें टीवी की अभिनेत्री नेहा पेंडसे गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं। बिग बॉस 12 के इस प्रोमो में नेहा का भी चेहरा नहीं दिखाया गया है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है,’अब होगा धमाल और मचेगी धूम, तैयार रहो बिग बॉस सीजन 12 की रात के लिए।’

https://www.instagram.com/p/BntzYa3HwDi/?utm_source=ig_embed

वहीं इन दोनों प्रोमोज के अलावा एक रिपोर्ट ने बिग बॉस 12 के दो और जोडिय़ों के नाम का खुलासा किया है। खबरों की मानें तो रोडीज की पूर्व प्रतियोगी रह चुकीं सुरभी राना और कृति वर्मा भी सेलिब्रिटी जोड़ी के तौर पर घर में एंट्री ले रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bk4OIQZB1XX/?utm_source=ig_embed

इस कॉमनर जोड़ी के नाम का भी हुआ ऐलान

Bigg Boss season 12

इसके अलावा ही रोशमी बनिक और मित्तल जोशी बतौर कॉमनर शो में हिस्सा ले रहे हैं। खबरों के अनुसार रियलिटी शो डांस दीवाने में इस कॉमनर जोड़ी के नाम का ऐलान किया जाएगा।

dipika kakar shoaib ibrahim milind soman ankita korwar debina bonnerjee and gurmeet choudhary 2018 8 16 9 57 26 original

आपको बता दें, इस बार ‘बिग बॉस’ सीजन 12 रात साढ़े 10 बजे के बजाय 9 बजे प्रसारित होगा। कई बार शो की टाइमिंग को लेकर पहले आपत्ति जताई जा चुकी थी जिसके बाद इसका समय देर रात रखा गया था।

Screenshot 2 29

ऐसे में सीजन 12 की टाइमिंग 9 बजे फिर से होना अपने आप में बड़ी बात है। इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस सीजन के लिए सलमान खान ने एक एपिसोड के 14 करोड़ चार्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।