रणजी ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर, जम्मू-कश्मीर ने दिग्गजों से भरी मुंबई टीम को हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणजी ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर, जम्मू-कश्मीर ने दिग्गजों से भरी मुंबई टीम को हराया

रणजी ट्रॉफी: जम्मू-कश्मीर ने 42 बार की चैंपियन मुंबई को हराया

रणजी ट्रॉफी 2025 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब जम्मू-कश्मीर ने 42 बार की चैंपियन मुंबई को मात देकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे भारतीय खिलाड़ी शामिल थे। इसके बावजूद मुंबई की टीम कमजोर मानी जाने वाली जम्मू-कश्मीर से हार गई।

मैच का हाल: जब दिग्गज हुए फेल

205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम ने तीसरे दिन के खेल में महज 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबई के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

• शुभम खजुरिया (45), विवरांत शर्मा (38), अबिद मुश्ताक (32), अब्दुल समद (24) और यावर हसन (24)* ने जम्मू-कश्मीर की जीत में अहम योगदान दिया।

• मुंबई के गेंदबाज शम्स मुलानी ने चार विकेट लिए, लेकिन उनकी यह कोशिश टीम को हार से नहीं बचा सकी।

395428

मुंबई की बल्लेबाजी रही निराशाजनक

रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इस मैच में बेहद कमजोर नजर आई। टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और वह पहली पारी में 120 रन और दूसरी पारी में 290 रन ही बना सकी।

• टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे जैसे धुरंधर थे, लेकिन सभी फ्लॉप रहे।

• केवल शार्दुल ठाकुर ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन उनकी पारी टीम के लिए काफी नहीं थी।

जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों का जलवा

इस ऐतिहासिक जीत में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

• युद्धवीर सिंह ने 7 विकेट, उमर नज़ीर मीर ने 6 विकेट और औकिब नबी ने 6 विकेट लेकर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया।

• जब मुंबई के बल्लेबाजों ने रन बनाना शुरू किया, तब इन गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया।

395299

ऐसे आई जीत, बन गया इतिहास

205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम एक समय 112/1 पर मजबूत दिख रही थी, लेकिन फिर स्कोर 159/5 तक गिर गया। जब ऐसा लगने लगा कि मुंबई वापसी कर सकती है, तब अबिद मुश्ताक और कन्हैया वाधवान ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

यह जीत जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जा रही है। वहीं, मुंबई के लिए यह हार एक बड़ा झटका है, क्योंकि इतने बड़े सितारों के होते हुए भी टीम एक अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम से हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।