Travis Head की Injury पर आया बड़ा Update - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Travis Head की Injury पर आया बड़ा Update

चौथे टेस्ट के लिए ट्रैविस हेड की फिटनेस पर कोच का बयान

एक बहुत बड़ा मुकाबला मेल्बर्न के ग्राउंड में 26 दिसंबर से हमें देखने को मिल सकता है जो मुकाबला तय करेगा की भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रेस में बना रहेगा या नहीं भारत के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है, लेकिन इस बीच भारतीय टीम का सबसे बड़ा खौफ ट्रैविस हेड जिनके इस मुकाबले को खेलने के लिए काफी संकोच था अब ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने क्लियर कर दिया है की हेड चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच चल रही ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अभी एक एक की बराबरी पर चल रही है ब्रिस्बेन में ड्रॉ हुए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हेड को मामूली क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था और बारिश आने से पहले वह भारत की दूसरी पारी के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे।

HEAD 3

चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले ट्रैविस हेड ने MCG में अभ्यास किया है और हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना ​​है कि वह इससे उबर जाएंगे। इ ट्राविस हेड भारतीय फैंस के लिए किसी डरावने सपने से काम नहीं हैं उन्होंने अब तक पांच पारियों में 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा, “क्या उसे कुछ चीजों पर काम करना है? हां, उसे करना है।” “तो आपने [नेट्स में] यही देखा होगा। फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। मैंने वहां उसके प्रशिक्षण सत्र के अंत में ऐसा नहीं देखा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह खेलेगा। “मुझे लगा कि वह अपने हाथ में बल्ला लेकर अच्छा दिख रहा था, इसलिए जाहिर है कि उसके कौशल अच्छे हैं। यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करेगा कि उसके साथ क्या जोखिम जुड़ा है। लेकिन मेरी तरफ से कोई चिंता की बात नहीं है, वह दौड़ने में सक्षम है इसलिए मुझे लगता है कि मैच के समय वह खेलने में सक्षम होगा,” कोच ने कहा

andrew mcdonald 1644038206

मैकडोनाल्ड ने कहा, “टीम मीटिंग से पहले हम अपनी बल्लेबाजी इकाई के लिए स्पष्टता चाहते थे। यह कुछ ऐसा है जो हम आमतौर पर नहीं करते हैं, क्योंकि हमारे पास बहुत अधिक बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन हमने सोचा कि हम इसे दूर कर देंगे ताकि हर कोई जान सके कि वह टीम में है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।