IPL 2024 पर आया बड़ा अपडेट, 2 बार होगा शेड्यूल का ऐलान
Girl in a jacket

IPL 2024 पर आया बड़ा अपडेट, 2 बार होगा शेड्यूल का ऐलान

IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने की संभावना है। वहीं इस सीजन के पहले लेग के शेड्यूल का ऐलान आज शाम 5 बजे किया जा सकता है। दरअसल देश में इस साल लोकसभा चुनाव हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए सीजन का आधा शेड्यूल ही पहले घोषित किया जाएगा।

HIGHLIGHTS

  • 22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL 2024
  • लोकसभा चुनावों के कारण 2 बार में जारी होगा शेडयूल 
  • चेन्नई सुपर किंग्स हैं डिफेंडिंग चैंपियंस
  • आईपीएल के बाद होगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत

GG4C6 3WMAAP3C0

आईपीएल 2024 का बाकी का शेड्यूल आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद किया जा सकता है। सामने आई जानकारी की माने तो आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई में हो सकती है। फाइनल की तारीख घोषित अभी नहीं हुई है लेकिन 26 मई को खिताबी मैच खेला जा सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा चैंपियन है और ऐसे में इस सीजन के पहले मैच में 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स पहला मैच खेलेगी। आईपीएल के 17 वें सीजन का आगाज धमाकेदार तरीके से किया जा सकता है और इसके लिए ओपनिंग सेरेमनी भी हो सकती है। आईपीएल 2024 का बाकी का शेड्यूल आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद किया जा सकता है। सामने आई जानकारी की माने तो आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई में हो सकती है। फाइनल की तारीख घोषित अभी नहीं हुई है लेकिन 26 मई को खिताबी मैच खेला जा सकता है।

CSKNEWS IMG20231126042159905265

चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा चैंपियन है और ऐसे में इस सीजन के पहले मैच में 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स पहला मैच खेलेगी। आईपीएल के 17 वें सीजन का आगाज धमाकेदार तरीके से किया जा सकता है और इसके लिए ओपनिंग सेरेमनी भी हो सकती है। ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़ी सेलिब्रेटी परफॉर्म करते नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2024 का समापन अगर 22 मार्च को होता है तो वह इस लीग और टी20 विश्व कप में बेहद कम समय रह गया है। टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से होने वाली है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। टी20 विश्व कप 1 जून से शुरु हो रहा है। कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2024 के सीजन के बीच में ही वेस्टइंडीज रवाना हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।