IPL 2025 की चैंपियन टीम RCB को लेकर बड़ी खबर, मालिकों ने टीम बेचने की बात पर यह क्या कहा ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025 की चैंपियन टीम RCB को लेकर बड़ी खबर, मालिकों ने टीम बेचने की बात पर यह क्या कहा ?

RCB की बिक्री की खबरों पर मालिकों का बड़ा बयान

आईपीएल 2025 का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ऐतिहासिक रहा। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली की टीम ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन चैंपियन बनने के कुछ ही दिनों बाद RCB एक और वजह से चर्चा में आ गई है। खबरें आईं कि टीम को बेचा जा सकता है, और वो भी रिकॉर्ड कीमत पर। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि RCB की मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड इस फ्रेंचाइजी को बेचने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि टीम की मौजूदा ब्रांड वैल्यू को देखते हुए इसे करीब 2 अरब डॉलर यानी लगभग 17,000 करोड़ रुपये में बेचा जा सकता है।

13471a7cc9d1aff9549c13a13eeba8f6

अगर ये डील होती, तो ये आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बिक्री होती। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को 7,090 करोड़ रुपये और गुजरात टाइटंस को 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। ऐसे में RCB की संभावित बिक्री इन दोनों से कहीं ज्यादा बड़ी मानी जा रही थी। 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था, तब विजय माल्या ने RCB को अपनी कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड के नाम से खरीदा था। उस समय टीम की कीमत करीब 111.6 मिलियन डॉलर (लगभग 476 करोड़ रुपये) थी।

rcb m

बाद में जब विजय माल्या आर्थिक संकट में आए और उन्हें देश छोड़ के जाना पड़ा तो ब्रिटेन की बड़ी शराब कंपनी डियाजियो (Diageo) ने यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड को खरीद लिया। इसके बाद से RCB का पूरा मालिकाना हक डियाजियो के पास है। बता दें टीम की बिक्री को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई, उस पर RCB के मौजूदा मालिक यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड ने तुरंत जवाब दिया और इन सभी खबरों को गलत और अफवाह बताया। उन्होंने कहा “कंपनी ये स्पष्ट करना चाहती है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो बताया गया है, वो पूरी तरह से अफवाह है। हम टीम की बिक्री को लेकर न तो कोई बातचीत कर रहे हैं और न ही ऐसी कोई योजना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।