RCB के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

RCB के कप्तान पाटीदार ने चोट से उबरकर की वापसी

आरसीबी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनके कप्तान रजत पाटीदार चोट से उबर चुके हैं और 17 मई से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 में केकेआर के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं। पाटीदार की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी, खासकर देवदत्त पडिक्कल की अनुपस्थिति में, जो चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन अब इसे 17 मई से फिर से शुरू किया जा रहा है। और इस बिच आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के फैंस काफी निरास थे क्योंकी आईपीएल 2025 के निलंबित होने से पहले उनके कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे जिसके चलते जो मुकाबला उस बिच LSG और RCB के बिच खेला जाना था लखनऊ में उसे वो मिस करने वाले थे, लेकिन अब RCB फैंस के लिए एक खुसखबरी सामने आ रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने हाथ की उंगली की चोट से उबरने के बाद बल्लेबाजी शुरू कर दी है, जिसे ठीक होने में दस दिन लगे। पाटीदार को 3 मई को CSK के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। चोट का ठीक करने करने के लिए पहले उन्हें उंगली की सुरक्षा के लिए स्प्लिंट का उपयोग करने और कम से कम 10 दिनों के लिए प्रैक्टिस से बचने की सिफारिश की गई थी। आरसीबी फिलहाल 11 मैचों में आठ जीत के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। टॉप दो में जगह बनाने के लिए उन्हें कम से कम दो जीत की जरूरत है।

17 मई से दुबारा शुरू हो रहे आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला RCB और KKR के बिच खेला जाएगा जिससे पहले गुरुवार को RCB के कप्तान रजत पाटीदार नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नज़र आए जो RCB फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकी यह ये दर्शाता है की वो KKR के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।पाटीदार ने 10 पारियों में 140.58 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं।

Rajat Patidar

देवदत्त पडिक्कल भी चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं उनकी अनुपस्थिति भी आंशिक रूप से पाटीदार की उपलब्धता से पूरी होगी। मयंक अग्रवाल, जो मुख्य रूप से एक सलामी बल्लेबाज हैं, को उनकी जगह लेने के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा लाया गया है।

पडिकल ने दस पारियों में 27.44 की औसत और 150.60 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए। यह उनके पिछले सीज़न से काफ़ी बेहतर था, जब उन्होंने 5.42 की औसत और 71.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कुछ इस प्रकार है : रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, मयंक अग्रवाल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।