बीसीसीआई बैठक में होंगे बड़े फैसले, रोहित-विराट की भूमिका और टीम के प्रदर्शन पर बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीसीसीआई बैठक में होंगे बड़े फैसले, रोहित-विराट की भूमिका और टीम के प्रदर्शन पर बातचीत

बैठक में रोहित-विराट के प्रदर्शन पर मंथन, चैंपियंस ट्रॉफी तक का भविष्य तय

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद 11 जनवरी को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया, और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल थे। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की विफलता प्रमुख चर्चा का विषय रहा।

बल्लेबाजों की विफलता पर गहरी चिंता

बैठक में भारतीय बल्लेबाजों के घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में असफल रहने के कारणों पर चर्चा हुई। बोर्ड ने चयनकर्ताओं को सख्त संदेश दिया कि खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज के लिए अपनी सुविधा के अनुसार चयन नहीं कर सकते।

रोहित और विराट को लेकर बड़ा फैसला

रोहित शर्मा और विराट कोहली से मैदान पर और मेहनत करने की अपेक्षा की गई है। दोनों का भविष्य 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

PTI10 11 2023 000422B 017047998020791714718378565

हालांकि, हार के बावजूद रोहित शर्मा फिलहाल कप्तान बने रहेंगे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी को लेकर नए फैसले लिए जा सकते हैं। विराट कोहली को लेकर भी टीम मैनेजमेंट ने अभी कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है, लेकिन उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर रखी जाएगी।

सूत्रों का बयान

बैठक से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “फिलहाल किसी बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं होता, तो कप्तानी को लेकर कदम उठाए जा सकते हैं। विराट कोहली को भी रन बनाने होंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि दोनों टेस्ट क्रिकेट से जल्द हटेंगे।”

Rohit Sharma Virat Kohli India Pakistan T20 World Cup AP 1200 2024 06 942171914d145b198c41c90d4a0a7ca1

ऑस्ट्रेलिया में रोहित-विराट का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए और सिडनी में आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए। वहीं, विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में शतक जड़ा, लेकिन नौ पारियों में केवल 190 रन बनाए। वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से जूझते नजर आए।

श्रीलंका में हालिया वनडे प्रदर्शन

श्रीलंका दौरे पर रोहित ने 157 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं, विराट स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते दिखे और तीन पारियों में सिर्फ 58 रन ही बना सके। यह वनडे विश्व कप 2023 के बाद उनकी पहली सीरीज थी।

बैठक में यह साफ संकेत दिए गए कि चयन और प्रदर्शन को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। चैंपियंस ट्रॉफी तक रोहित और विराट को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।