Indian Team को लगा बड़ा झटका, कमर की चोट की वजह से यह स्टार खिलाड़ी बाहर हुआ इंग्लैंड दौरे से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian team को लगा बड़ा झटका, कमर की चोट की वजह से यह स्टार खिलाड़ी बाहर हुआ इंग्लैंड दौरे से

Indian team को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लग गया है। भारतीय टीम का

Indian team को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लग गया है। भारतीय टीम का यह स्टार खिलाड़ी कमर की चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गया है। बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम से 2-0 से पीछे है। और भारत की तीसरे टेस्ट से वापसी की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

1 104

बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। बता दें कि आखिरी दो टेस्ट के लिए अभी टीम का ऐलान भी होना है। इसलिए क्रिकेट फैन्स की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि अंतिम दो मैचों में भुवनेश्वर कुमार फिट है या नहीं।

2 85

 हालाँकि खबर ये आ रही हैं कि वह अपनी चोट से पूरी तरह से नहीं उभरे है, जिसके कारण इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी दो मैच में वह Indian team का हिस्सा नहीं होगे। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भुवनेश्वर कुमार ने कमर की चोट के चलते सिमित ओवर क्रिकेट सीरीज के भी कुछ मैैच नहीं खेले थे।

Screenshot 15 6

हालांकि चोट के बावजूद उन्हें वनडे सीरीज का फाइनल मैचा खिलाया गया था जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज के शुरूआती 3 मैचों से बाहर हो गए थे। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट कैरियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद फैन्स को उनसे इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे।

Screenshot 16 5

भुवि एनसीए में पुनर्वसन से गुजरेंगे

Screenshot 17 5

खबरों की मानें तो भुवनेश्वर कुमार बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में एक पुनर्वसन कार्यक्रम से गुजर रहे हैं, लेकिन एनसीए के स्रोतों के साथ-साथ नॉटिंघम में Indian team के स्रोत ने भी संकेत दिए है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हुआ हैं, जिसके कारण वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगे।

Screenshot 18 5

28 वर्षीय स्विंग गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक अपने टेस्ट करियर के दौरान 21 मैचो में 26.1 की शानदार औसत से 63 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन 6/82 रहा हैं।

1 105

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।