आईपीएल सीजन 11 का 39 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा चुका है। बता दें कि यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा था। आरसीबी की टीम ने अपने शुरूआती 9 मैचों में केवल 3 मैचों में ही जीत हासिल की है। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने खेले गए 9 मुकाबलों में से 6 मैचों में जीत हासिल की है।
दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 10 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 6 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीते हुए है और 4 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत काफी खराब हुई।दोनो ही सलामी बल्लेबाज जल्द ही पैवेलियन लौट गए।एलेक्स हेल्स ने 5 गेंदो पर 5 रन बनाए तो वही शिखर धवन ने 19 गेंदो का सामना करते हुए 13 रन बनाए।
इसके बाद केन विलियमसन ने पारी को संभाला , लेकिन दूसरे छोर पर पारी को संभालने आए मनीष पाँडे ने एक बार फिर सबको निराश किया है।मनीष पाँडे लगातार अपनी खराब फोर्म से जूझ रहे है।एक बार फिर यह सस्ते मे आउट होकर पैवेलियन लौट गए।मनीष पाँडे ने 7 गेंदो का सामना करते हुए 5 रन बनाए थे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन,जिन्होने शानदार तरीके से अपने कप्तान का साथ दिया और कंधे से कंधे मिलाकर चले ।जब लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद कि स्थिति अब ठीक हो जाएगी वही कप्तान केन विलियमसन अर्धशतक लगाकर आउट हो गए ।केन विलियमसन ने 39 गेंदो पर 56 रन बनाए।
इनका साथ दे रहे शाकिब भी ज्यादा देर नही टिके और 32 गेंदो का सामना करते हुए 35 रन पर आउट हो गए।इसके बाद तो मानो विकेटो की झड़ी गिर गई और आरसीबी ने फिर वापसी की। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर मे 10 विकेट खोकर 146 रन बनाए ।आरसीबी की तरफ से टिम साउदी और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए।
आरसीबी की टीम ने लक्ष्य का पीछे करते हुए ठीक-ठीक शुरूआत की। लेकिन पार्थिव पटेल ने क्रीज पर आते ही दमदार शॉट लगाए लेकिन फिर वह 13गेंदो पर 20 रन बनाकर यह पैवेलियन लौट गए थे। इनके बाद कोहली के अपने क्लासिक शॉटस से सबको काफी प्रभावित किया। बता दें कि मनन वोहरा भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
कोहली भी अर्धशतक से चूक गए और एक गलत शॉट के कारण 39 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे।कोहली के आउट होते ही मानो आरसीबी के बल्लेबाजो को साँप सूंघ गया हो।कोहली के आउट होते ही दो बड़े और अहम बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए ।इनमे सबसे बड़ा नाम एबी डीवीलीयर्स का है।
इसके बाद कोलीन डी ग्रैंडहोम और मंदीप सिंह ने पारी को संभाला ।धीरे धीरे इन्होने स्कोर को आगे पहुंचाया और जहा लग रहा था कि आरसीबी हार जाएगी।वही इन दोनो ने लक्ष्य के पास खड़ा किया अपनी टीम को।अंतिम ओवर मे 12 रन की जरुरत थी।हैदराबाद की तरफ से अंतिम ओवर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार करवा रहे थे ।जिन्होने अपने अंतिम ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और अपनी टीम को शानदार गेंदबाजी से 5 रन से मैच जीतवाया।
आइए देखते है किस तरह भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी को ट्वीटर पर सराहा गया:-
#SRHvRCB. Well played SRH. Experience counts @BhuviOfficial. Outstanding last over. Class is Class
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) May 7, 2018
Fabulous, fabulous last over from Bhuvi. Top class. Shows why he is special
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 7, 2018
#SRHvRCB WE ARE ON TOP NOW ???
— Siddy ? #OrangeArmy (@The_Super_Sid) May 7, 2018
#SRHvRCB Yorkers tho mingaav kadara bhuvi??
— #BharatAneNenu (@SSMBforever) May 7, 2018
It has been 6 years @imVkohli
Time to leave Captaincy of RCB
Time to show some pride?#srhvrcb— Vikash..! (@desidimag_) May 7, 2018
Want to learn how death overs are bowled!?..go join #SRH #SRHvRCB
— SanskaariDoc?⚕️ (@DrShuklaTweets) May 7, 2018
?
SRH win by 5 runs.
Credit to SRH for defending the score courtesy an admirable bowling display.#PlayBold #SRHvRCB #RCB— Royal Challengers (@RCBTweets) May 7, 2018
Bhuvi, you beauty! ? @BhuviOfficial #SRHvRCB #SRH
— Diya Jhaveri (@diyajhaveri) May 7, 2018
Bhuvi, you beauty! ? @BhuviOfficial #SRHvRCB #SRH
— Diya Jhaveri (@diyajhaveri) May 7, 2018
#srhvrcb
Oh @imVkohli what a shameful defeat. Better you resign the captaincy. You really need to give a play under other’s captaincy.— NationFirst (@Akki_xman) May 7, 2018
#RCB must be banned for losing so many #IPL matches!!#SRHvRCB
— Dil_ka_doctor (@dil_ka_doctor_) May 7, 2018
#SRHvRCB
Once again they proved that big names will not make u win …
Team work does ?
Congratulations @SunRisers— Roshan Kakade (@KakadeRoshan) May 7, 2018
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ