हैदराबाद को पहुँचाया प्लेऑफ़ में भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी ने , ट्वीटर पर मिली बधाईयाँ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैदराबाद को पहुँचाया प्लेऑफ़ में भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी ने , ट्वीटर पर मिली बधाईयाँ

NULL

आईपीएल सीजन 11 का 39 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा चुका है। बता दें कि यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा था। आरसीबी की टीम ने अपने शुरूआती 9 मैचों में केवल 3 मैचों में ही जीत हासिल की है। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने खेले गए 9 मुकाबलों में से 6 मैचों में जीत हासिल की है।2 117

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 10 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 6 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीते हुए है और 4 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हैं।  पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत काफी खराब हुई।दोनो ही सलामी बल्लेबाज जल्द ही पैवेलियन लौट गए।एलेक्स हेल्स ने 5 गेंदो पर 5 रन बनाए तो वही शिखर धवन ने 19 गेंदो का सामना करते हुए 13 रन बनाए।

2 118इसके बाद केन विलियमसन ने पारी को संभाला , लेकिन दूसरे छोर पर पारी को संभालने आए मनीष पाँडे ने एक बार फिर सबको निराश किया है।मनीष पाँडे लगातार अपनी खराब फोर्म से जूझ रहे है।एक बार फिर यह सस्ते मे आउट होकर पैवेलियन लौट गए।मनीष पाँडे ने 7 गेंदो का सामना करते हुए 5 रन बनाए थे।3 79

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन,जिन्होने शानदार तरीके से अपने कप्तान का साथ दिया और कंधे से कंधे मिलाकर चले ।जब लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद कि स्थिति अब ठीक हो जाएगी वही कप्तान केन विलियमसन अर्धशतक लगाकर आउट हो गए ।केन विलियमसन ने 39 गेंदो पर 56 रन बनाए।4 75

इनका साथ दे रहे शाकिब भी ज्यादा देर नही टिके और 32 गेंदो का सामना करते हुए 35 रन पर आउट हो गए।इसके बाद तो मानो विकेटो की झड़ी गिर गई और आरसीबी ने फिर वापसी की। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर मे 10 विकेट खोकर 146 रन बनाए ।आरसीबी की तरफ से टिम साउदी और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए।2 119

आरसीबी की टीम ने लक्ष्य का पीछे करते हुए ठीक-ठीक शुरूआत की। लेकिन पार्थिव पटेल ने क्रीज पर आते ही दमदार शॉट लगाए लेकिन फिर वह 13गेंदो पर 20 रन बनाकर यह पैवेलियन लौट गए थे। इनके बाद कोहली के अपने क्लासिक शॉटस से सबको काफी प्रभावित किया। बता दें कि मनन वोहरा भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।3 80

कोहली भी अर्धशतक से चूक गए और एक गलत शॉट के कारण 39 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे।कोहली के आउट होते ही मानो आरसीबी के बल्लेबाजो को साँप सूंघ गया हो।कोहली के आउट होते ही दो बड़े और अहम बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए ।इनमे सबसे बड़ा नाम एबी डीवीलीयर्स का है।3 81

इसके बाद कोलीन डी ग्रैंडहोम और मंदीप सिंह ने पारी को संभाला ।धीरे धीरे इन्होने स्कोर को आगे पहुंचाया और जहा लग रहा था कि आरसीबी हार जाएगी।वही इन दोनो ने लक्ष्य के पास खड़ा किया अपनी टीम को।अंतिम ओवर मे 12 रन की जरुरत थी।हैदराबाद की तरफ से अंतिम ओवर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार करवा रहे थे ।जिन्होने अपने अंतिम ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और अपनी टीम को शानदार गेंदबाजी से 5 रन से मैच जीतवाया।

आइए देखते है किस तरह भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी को ट्वीटर पर सराहा गया:-

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।