BGT: एडिलेड टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BGT: एडिलेड टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल!

शुभमन गिल की चोट ने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ाईं। एडिलेड टेस्ट में भी बाहर हो सकते

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की चोट ने टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। पर्थ में पहले टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते वक्त गिल की उंगली में चोट लग गई थी। इस वजह से वह पहला टेस्ट नहीं खेल सके। अब खबर है कि उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वह एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट में भी शायद ही खेल पाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, मेडिकल टीम ने शुभमन गिल को 10-14 दिन का आराम करने की सलाह दी है। इसके चलते वह इस हफ्ते होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। टीम प्रबंधन की चिंता यह है कि भले ही गिल की चोट समय पर ठीक हो जाए, उन्हें मैच फिटनेस और अभ्यास की जरूरत होगी। ऐसे में उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम है।

387634

एक टीम सूत्र ने कहा, “गिल की चोट को पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। चोट के बाद उन्हें क्वालिटी प्रैक्टिस की जरूरत होगी, लेकिन फिलहाल वह अभ्यास मैच और दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं दिख रहे हैं।”

पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने इस मामले पर कहा कि उंगली की चोट से उबरने में कम से कम 2-4 हफ्ते लग सकते हैं। उनका मानना है कि ऐसी स्थिति में गिल को शायद 2-3 टेस्ट मैच मिस करने पड़ें।

gta5n2eoindian cricket team

शमी को लेकर कोई योजना नहीं

मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की खबरों को खारिज कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई का फिलहाल शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल करने का कोई इरादा नहीं है। शमी इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं और अपनी पुरानी एंकल इंजरी से उबरने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

गिल की गैरमौजूदगी और शमी को टीम में शामिल न किए जाने से टीम इंडिया को चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।