BGT 2024/25: एडिलेड टेस्ट में पांचवें नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, वॉर्म अप मैच में मिले संकेत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BGT 2024/25: एडिलेड टेस्ट में पांचवें नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, वॉर्म अप मैच में मिले संकेत

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा का नया बल्लेबाजी क्रम, क्या करेंगे ओपनिंग?

इस समय पूरे विश्व में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खुमार छाया हुआ है। पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि डे-नाईट टेस्ट भी होगा जिस कारण भारतीय टीम कैनबरा में खेले जा रहे प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय वार्म-अप मैच में भी गुलाबी गेंद से ही खेल रही है।

licensed image

हालांकि, इस मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन दूसरे दिन मौसम साफ है और खेल शुरू हुआ। दोनों ही टीमें 50-50 ओवर का मैच खेल रही हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया है। प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ टॉस के बाद ही भारत की टीम शीट चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा का नाम पहले दो स्थान पर नहीं था। उनका नाम टीम शीट में पांचवें स्थान पर है और इसी वजह से चर्चा हो रही है कि क्या रोहित ओपनिंग नहीं करेंगे।

yashasvi jaiswal kl rahul

अभ्यास मैच की टीम इंडिया की शीट में यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है वहीं उनके पार्टनर के रूप में केएल राहुल का नाम है। इन दोनों ने ही पर्थ में ओपनिंग की थी और भारत की जीत की नींव रखी थी। बतौर ओपनर राहुल ने दोनों पारियों में काफी प्रभावी पारी खेली थी। इसी वजह से कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोहित शर्मा को पर्थ में पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए और राहुल को ही टॉप ऑर्डर में खेलते रहने देना चाहिए। अब देखना होगा कि अभ्यास मैच में रोहित पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे या फिर ओपनिंग करने। आपको बता दें कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार मां बनी हैं और इसी वजह से रोहित ने कुछ समय उनके साथ गुजारने का फैसला किया था। इसी वजह से वह पहले टेस्ट के बीच टीम इंडिया से जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।