भारतीय स्पिनरों को पढ़ने में सफल नहीं रहे बल्लेबाज : बेंकनस्टीन  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय स्पिनरों को पढ़ने में सफल नहीं रहे बल्लेबाज : बेंकनस्टीन 

NULL

सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच डेल बेंकनस्टीन ने आज यहां स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के स्पिनरों युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव को पढ़ने में असमर्थ रहे हैं। भारत ने आज श्रृंखला के दूसरे मैच में चहल और यादव की गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर आउट कर दिया जो अपनी सरजमीं पर उसका न्यूनतम स्कोर है । चहल ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर पांच विकेट लिये । भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके छह मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली ।

बेंकनस्टीन ने कहा, ‘‘ मुश्किल बात यह है कि आप दो कलाई के स्पिनर के खिलाफ खेल रहे हैं, और ज्यादातर खिलाड़ियों ने ऐसे आक्रमण का सामना नहीं किया है। उनकी गेंदबाजी की विविधताओं को समझने में थोड़ा समय लगेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है, उनके स्पिनर बहुत अच्छे हैं। इससे पहले, अनिल कुंबले ऐसी गेंदबाज करते थे जहां गेंद बल्ले से दूर घुमा सकते थे। वह थोड़ी तेज गेंदबाजी करते थे और गेंद बल्ले पर आती थी लेकिन ये दोनों (चहल और यादव) बहुत धीमे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने दो मैचों में उन्हें अच्छे से परखा हैं और मैं आश्वस्त हूं जैसे-जैसे श्रृंखला आगे बढ़ेगी हमारे प्रदर्शन में सुधार आएगा।’’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।