टीम का यह दिग्गज Cricketer हो गया चोटिल,चौथा टेस्ट खेलने पर भी हुआ संदेह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम का यह दिग्गज Cricketer हो गया चोटिल,चौथा टेस्ट खेलने पर भी हुआ संदेह

भारत के खिलाफ इंग्लैंड को नॉटिंघम टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद उनकी मुश्किलें कम होती हुई

भारत के खिलाफ इंग्लैंड को नॉटिंघम टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद उनकी मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। इंग्लैंड टीम के दिग्गज Cricketer बेयरस्ट्रो और कुक भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

2 123

इंग्लैंड का यह स्टार Cricketer भी हुआ चोटिल

3 104

इसके साथ ही इंग्लैंड टीम के ओर स्टार Cricketer चौथे टेस्ट मैच खेलना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के समय इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स के घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि इसके बावजूद भी वह मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे थे और जोस बटलर के साथ एक यादगार साझेदारी भी बनाई थी।

Screenshot 2 30

बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक बेन स्टोक्स ने अपने बाएं घुटने के पीछे निगल पर समस्या दिखाई है। यही वजह है कि चौथे टेस्ट मैच में स्टोक्स के खेलने पर संदेश ही बना हुआ है। बता दें कि चोट की वजह से अब बेन स्टोक्स डरहेमम के लिए टी20 ब्लास्ट का क्वार्टरफाइनल नहीं खेल पाएंगे।

यह दो Cricketer भी नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ चौथा मैच

https://www.instagram.com/p/BmxwHrTDPq3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इंग्लैंड के Cricketer बेन स्टोक्स के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की अंगुली में भी फ्रैक्चर हो गया है। जिसकी वजह से उनके खेलने पर भी सवालियां निशान लगा हुआ है।

Screenshot 1 43

तो वहीं इंग्लैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टर कुक शायद अपनी पारिवारिक कारणों के कारण चौथा टेस्ट मैैच नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि कुक की पत्नी जल्द ही तीसरे बच्चे को जन्म दे सकती है। यही वजह है कि कुक अपनी पत्नी के साथ इस समय रहना चाहते हैं।

 

इंग्लैंड के चोटिल Cricketers को फिट होने के लिए मिला है समय

1 144

इंग्लैंड टीम के लिए एक अच्छी बात यह हुई है कि इस सीरीज का चौथा मैच एक हफ्ते बाद 30 अगस्त को खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड के जो चोटिल Cricketer हैं उनके पास फिट होने के लिए बहुत समय मिल गया है। हालांकि इन खिलाडिय़ों के खेलने पर अंतिम फैसला कप्तान जो रुट को ही करना हैं।

Cricketer बेन स्टोक्स नहीं खेल चौथा मैच तो इंग्लैंड की मुसीबतें बढ़ सकती हैं

https://www.instagram.com/p/BmlFtAfnrI0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का अब तक टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। स्टोक्स ने अपनी टीम को जीत में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है।

https://www.instagram.com/p/Bmvz4U7D21L/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

स्टोक्स ने सीरीज के दो मैचों में अब तक बल्ले से 99 रन बनाए हैं। तो वहीं स्टोक्स ने गेंदबाजी में 8 विकेट लिए हैं। अगर स्टोक्स चौथे टेस्ट से पहले फिट नहीं होते हैं तो इंग्लैंड के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।