Ben Stokes ने अपने स्पिनरों को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए बड़ा दावा किया
Girl in a jacket

Ben Stokes ने अपने स्पिनरों को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए बड़ा दावा किया

भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में 28 रन से हराने वाले इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने इस दौरे से पहले ही कहा था कि टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, वे भारत को उसकी धरती पर मात देने का हमें सर्वश्रेष्ठ मौका देने में सक्षम हैं ।

HIGHLIGHTS

  • Ben Stokes ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले जियो सिनेमा को दिये साक्षात्कार में कहा
  • Ben Stokes ने कहा, भारत एक ऐसी जगह है जहां आकर एक भी टेस्ट जीतना मुश्किल है
  • भारत को 2012 में एलिस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम के बाद टेस्ट श्रृंखला में किसी ने नहीं हराया है372471.6

टॉम हार्टले ने अपने पहले टेस्ट में ही भारत की दूसरी पारी में सात विकेट लेकर इंग्लैंड को 28 रन से यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड की टीम हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ मैदान में उतरी और उसकी यह रणनीति कामयाब रही।

Ben Stokes ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले जियो सिनेमा को दिये साक्षात्कार में कहा था, मुझे लगता है कि कभी-कभी अनुभवहीनता को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है। इसमें हालांकि कोई संदेह नहीं है कि अनुभवी खिलाड़ी खास कर इन परिस्थितियों में अधिक सहज महसूस करता है। उन्होंने कहा, इस दौरे के लिए हमने जिन स्पिनरों को चुना है, हमें लगता है कि वे हमें भारत को हराने का सबसे अच्छा मौका देंगे। मेरे लिए, यह सिर्फ स्पिनरों के बारे में नहीं है। यह उनके पास मौजूद प्रतिभा को समझना और उन्हें वहां जाकर उस प्रतिभा को व्यक्त करने की छूट देने के बारे में है। हम चाहते हैं कि वे परिणाम के बारे में ज्यादा चिंता किये बिना अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें।IND vs ENG Englands announces a spin heavy Test side for upcoming India Tour four spinners added to the team

इस श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के खेमें में स्पिन गेंदबाजों की अनुभवहीनता की चर्चा हो रही थी लेकिन Ben Stokes ने कहा कि वह ऐसी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। उन्होंने कहा, एक गेंदबाज के तौर पर आपको विकेट लेना होता है। एक बल्लेबाज के तौर पर आपका काम रन बनाना होता है। इसके बारे में इससे ज्यादा सोचने से चीजें जटिल होने लगती है। मैं खिलाड़ियों के मन से नतीजे को लेकर डर और चिंता को दूर कर रहा हूं।

भारत को 2012 में एलिस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम के बाद टेस्ट श्रृंखला में किसी ने नहीं हराया है। भारत को उसकी सरजमीं पर हरने की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर Ben Stokes ने कहा, भारत एक ऐसी जगह है जहां आकर एक भी टेस्ट जीतना मुश्किल है, पांच मैचों की श्रृंखला की तो बात ही छोड़ दीजिए। जो भी टीम यहां आई है उसके लिए यह एक मिशन रहा है कि वह भारत को मात दे। हम इसे समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए एक मौके की तरह है। हमारे पास शानदार मौका है। हमने जो टीम में जिन स्पिनरों, तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के चुना, मुझे लगता है कि यह हमें भारत में श्रृंखला जीतने का सबसे अच्छा मौका देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।