Rashid Khan को इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड ने की ये खास रिक्वेस्ट, मजेदार तरीके से दिया जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashid Khan को इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड ने की ये खास रिक्वेस्ट, मजेदार तरीके से दिया जवाब

अफगानिस्तान के लेग स्पिन स्टार गेंदबाज Rashid Khan ने एशिया कप में दोनों बल्ले और गेंद से अच्छा

अफगानिस्तान के लेग स्पिन स्टार गेंदबाज Rashid Khan ने एशिया कप में दोनों बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। राशिद खान के इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी की ताजा वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में उन्हें पहला स्थान दिया गया है।

rashid khan 20180630491

वहीं राशिद खान गेंदबाजी रैंकिंग में भी दूसरे स्थर पर हैं। इसके साथ ही राशिद खान को टी20 रैंकिंग में भी पहला स्थान दिया गया है।

https://www.instagram.com/p/Bl2djUJA8Bn/?utm_source=ig_embed

ट्विट करेगे जानकारी दी Rashid Khan ने

https://www.instagram.com/p/BoWY1UggZ2p/?utm_source=ig_embed

Rashid Khan ने नई रैंकिंग जारी होने के बाद अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला। राशिद खान ने अपने सारे ही शुभचिंतकों को धन्यवाद बोला है। यह पहला ऐसा मौका है जब कोई अफगानिस्तान का खिलाड़ी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर आया है।

रिप्लाई किया एरिन हॉलैंड ने

0bce78d55e1804f141d25580ab19c949

एरिन हॉलैंड के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आईपीएल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई मॉडल एरिन हॉलैंड ने एंकरिंग की थी जिसके बाद वह काफी सुर्र्खियों में आई थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर बेन कटिंग की गर्लफेंड हैं। हॉलैंड ने Rashid Khan को बधाई दी और इसके साथ ही एक रिक्वेस्ट भी की।

https://www.instagram.com/p/Bmo9sC3Bbtj/?utm_source=ig_embed

एरिन हॉलैंड ने लिखा, ”राशिद आपके लिए बहुत ख़ुशी है। मेरे लिए बेन कटिंग को देख लेना। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में उसे ज्यादा आउट मत करना।”

मजेदार जबाव दिया Rashid Khan ने

एरिन हॉलैंड के इस रिप्लार्ई पर Rashid Khan ने बहुत ही मजेदार जबाव दिया। राशिद ने लिखा कि बेन कटिंग को बोल दें कि वह मुझे स्वीप न करे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान प्रीमियर लीग की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में राशिद खान काबुल टीम के कप्तान बने हैं। नंगारहर लियोपार्ड टीम की तरफ से बेन कटिंग खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।