आस्ट्रेलिया टूर से पहले विराट ने कंगारुओं को कह दी ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आस्ट्रेलिया टूर से पहले विराट ने कंगारुओं को कह दी ये बड़ी बात

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वादा किया है कि वह आस्ट्रेलिया दौरे में खुद पर पूरी तरह काबू

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वादा किया है कि वह आस्ट्रेलिया दौरे में खुद पर पूरी तरह काबू रखेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कंगारूओं ने मैदान पर स्लेजिंग करने की जरा भी कोशिश की तो उन्हें उनकी जुबां में जवाब दिया जाएगा। विराट ने कोच रवि शास्त्री के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पूर्व गुरूवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में सख्त शब्दों में यह बात कही। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 21 नवंबर से शुरू हो रही है जिसके बाद छह दिसंबर से चार टेस्टों की सीरीज खेली जाएगी। तीन वनडे मुकाबले जनवरी में होंगे।

virat

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैदान पर जबरदस्त कहासुनी का इतिहास रहा है। पिछली दो सीरीज तो खासतौर पर इन बातों के लिये मशहूर रही। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के बेंगलुरू टेस्ट में डीआरएस की मदद लेने के लिये ड्रैसिंग रूम की ओर देखने और फिर ब्रेन डैड के लिये माफी मांगने को लेकर काफी विवाद रहा। भारतीय कप्तान विराट ने भी कहा था कि यह कोई पहली बार नहीं है कि स्मिथ ने धोखाधड़ी करने की कोशिश की है।

smith

चार मैचों की सीरीज के बाद विराट और कई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के संबंध में खटास आ गयी थी। इसी संदर्भ में पूछे जाने पर विराट ने कहा,’ मैदान पर जब भी किसी बात पर बहस को लेकर कोई मुद्दा उठता है तो मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं इसमें न उलझूं। मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। वे अपरिपक्व चीजें थीं जो मैं किया करता था लेकिन तब मैं अधिक युवा था। अब टीम का कप्तान होने के नाते आपके पास इन सब बातों को सोचने के लिये समय नहीं है। आपको अपनी टीम पर ध्यान देना है।

IND-VS-AUS

भारतीय कप्तान ने दावा किया कि टीम इंडिया कभी स्लेजिंग शुरू नहीं करती है और उनके खिलाड़ी तभी जवाब देते हैं जब उन्हें भड़काया जाता है। उन्होंने कहा,’ जब तक कुछ शुरू नहीं किया जाता है तब तक हम शांति के साथ खेलते हैं। लेकिन यदि विपक्षी टीम कुछ भी भड़काने जैसा काम करती है तो हम पीछे नहीं हटते हैं।’ विराट ने साथ ही कहा,’ टीम प्रबंधन के लिहाज से मैं जानता हूं कि टीम को बताया जाता है कि उसकी असल जरूरत क्या है।

India v Australia

हमारे दिमाग में सिर्फ प्रतिस्पर्धा की भावना रहती है और हम अपना ध्यान भटकने नहीं देना चाहते।’ भारतीय कप्तान को जुबानी जंग को छोड़कर इन बातों पर भी ध्यान देना है कि टीम इंडिया ने पिछले दो विदेशी दौरों दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गंवाई है। हालांकि खुद विराट का प्रदर्शन इन सीरीज में बेहतर रहा है। विराट अब चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज विदेशी जमीन पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करें क्योंकि अब गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा हो गया है।

ind

विराट अपने खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पहले आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीम और मौजूदा उनकी टीम में काफी अंतर है। यह बात इस तथ्य से भी सामने आती है कि विराट खुद फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।

ind

 उन्होंने कहा,’ हमारा फिटनेस स्तर काफी ऊंचा हो गया है जो आस्ट्रेलियाई दौरे में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। हमारे गेंदबाज इस समय लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यह बात इंग्लैंड दौरे में सामने आयी थी। बल्लेबाजों को ही अपना फोकस सुधारना होगा और टीम के लिये रन बनाने होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।