Women's Day पर महिला क्रिकेटरों को बीसीसीआई का ये कैसा तोहफा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Women’s Day पर महिला क्रिकेटरों को बीसीसीआई का ये कैसा तोहफा!

NULL

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों के अनुबंध में जहां पुरुष क्रिकेटरों पर धन की बौछार की है तो वहीं विश्व कप उपविजेता महिला क्रिकेटरों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मामूली सी सौगात दी है।

ind women

बीसीसीआई ने पुरुष अनुबंध में एक नये वर्ग ग्रेड ‘ए प्लस’ की शुरुआत की है जिसमें पांच क्रिकेटरों को सात-सात करोड़ रूपये दिये जाएंगे। नये वर्ग में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है।

india

इसके अलावा ए ग्रेड में पांच करोड़ रूपये, बी ग्रेड में तीन करोड़ रूपये और सी ग्रेड में एक करोड़ रूपये दिये जाएंगे। बीसीसीआई ने हालांकि सीनियर महिला क्रिकेट के लिये भी ग्रेड सी का नया वर्ग शुरू किया है लेकिन महिला क्रिकेटरों को दी जाने वाली अनुबंध राशि पुरुष क्रिकेटरों के मुकाबले बहुत ही कम है।

ind women 1

महिला क्रिकेटरों को ग्रेड ए में 50 लाख रूपये, ग्रेड बी में 30 लाख रूपये और ग्रेड सी में 10 लाख रूपये दिये जाएंगे। क्रिकेट बोर्ड जहां चारों अनुबंध में शामिल 26 पुरुष खिलाड़ियों को कुल 98 करोड़ रूपये फीस के रूप में देगा वहीं महिला अनुबंध में शामिल 19 खिलाड़यों को मात्र 4.70 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जो पुरुष ए ग्रेड के एक खिलाडी के पांच करोड़ रुपये से भी कम है।

ind women 2

महिलाओं के ग्रेड ए में मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना, ग्रेड बी में पूनम यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड, एकता बिष्ट,शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा तथा ग्रेड सी में मानसी जोशी, अनुजा पाटिल, मोना मेशराम, नुजहत परवीन, सुषमा वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्रकर और तान्या भाटिया को रखा गया है।

ind women 3

यह भी दिलचस्प है कि नए अनुबंध की घोषणा करने वाले सीओए में पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान डायना इडुलजी भी शामिल हैं। इस अनुबंध से यह तो साबित हो जाता है कि क्रिकेट बोर्ड महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों की बराबरी पर लाने के बारे में कुछ नहीं सोच रहा है जबकि महिला क्रिकेटरों ने पिछले विश्व कप में उपविजेता रहकर इतिहास बनाया था। महिला टीम ने हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में वनडे और टी 20 सीरीज जीतकर भी इतिहास बनाया था लेकिन जिस तरह का अनुबंध उन्हें मिलना चाहिए था वह उन्हें नहीं मिल पाया।

ind women 4

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।