भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़यिं को जल्द ही नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी। भारतीय टीम ने गत सप्ताह शारजाह में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया था। भारतीय टीम की इस जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी थी। बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के चेयरमैन विनोद ने शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,‘‘बीसीसीआई एक सप्ताह के भीतर घोषणा करेगा कि उन्हें कितनी रकम दी जाएगी।
इसके अलावा ब्लाइंड क्रिकेट के विकास के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।’ राय ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा,’ उनका प्रदर्शन यादगार है। वे हमारी नजर में आ गए हैं। काम चल रहा है, लेकिन मैं अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कर सकता।’ उन्होंने साथ ही कहा,’ मैंने सुना है कि उनके पास रोजगार भी नहीं है। कुछ खिलाड़ खेलना छोड़कर ट्रेन में चिक्की बेचना शुरू करने की सोच रहे हैं। हमें समय दीजिए, जल्द ही कुछ घोषणाएं की जाएंगी।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।