BCCI लोकपाल ने हार्दिक पांड्या-केएल राहुल को सुनाई सजा, देना होगा 20-20 लाख का जुर्माना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BCCI लोकपाल ने हार्दिक पांड्या-केएल राहुल को सुनाई सजा, देना होगा 20-20 लाख का जुर्माना

टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर अश्लील बयान के मामले में बीसीसीआई ने आज केएल

टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर अश्लील बयान के मामले में बीसीसीआई ने आज केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है। बीसीसीआई के लोकपाल ने पूरी जांच पड़ताल के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जिसमें से 10 लाख रुपए शहीर हुए अर्धसैनिक जवानों की पत्नियों को दिया जाएगा। तो वहीं 10 लाख रुपए भारत के ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए फंड में यूज किया जाएगा। 56951249 639788103134288 5763949458028968554 n

बता दें कि बीसीसीआई लोकपाल का ये भी आदेश है कि यदि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने जो समय तय किया गया है उसके अंदर ये भुगतान वाली राशि जमा नहीं की तो बीसीसीआई उनकी मैच फीस से ये राशि को काट लेंगे।

bb 1510311535

ये पूरा मामला टीवी शो कॉफी विद करण में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के दिए हुए अशलील बयान से शुरू हुआ था। जब सोशल मीडिया यूजर्स ने इन दोनों खिलाडिय़ों की आलोचना करी तो बोर्ड ने इन्हें कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया था। तब लोकपाल के आदेश के मुताबिक राहुल और पांड्या को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया था। इस वजह से दोनों खिलाड़ी पहले ही करीब 30 लाख रुपए कमाने से चूक गए थे। लेकिन उन्होंने इसके साथ ये भी बोला कि क्रिकेटर देश में रोल मॉडल हैं उनका व्यवहार उन्हें मिले दर्जे के अनुरूप आदर्श होना चाहिए।

56436562 379589076220204 1108979744738301863 n

दोनों खिलाडिय़ों ने मांगी थी माफी

बीसीसीआई लोकपाल ने इस बात को भी स्वीकार किया कि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने ऐसी शर्मनाक हरकत करने के बाद माफी मांग ली थी और जब इन दोनों खिलाडिय़ों के लिए कार्रवाई की गई तो इन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। इसलिए दोबारा से इस बात की जांच करने का कोई मतलब नहीं होता क्योंकि खिलाडिय़ों द्वारा चैट शो के दौरान की गई टिप्पणियां क्या नियम 41 (1) सी के तहत अनुशासनहीनता या नियमों का उल्लंघन है।

57131158 2235230739899663 1065979601512048455 n 1

बता दें कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर ये जुर्माना लगने के बाद ये पूरा मामला यहीं खत्म हो गया है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने की तैयारी बेफ्रिक होकर कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है विराट कोहली का नया लुक, लोग बोले- Kings XI में चले जाओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।