IPL के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के समय में BCCI ने किया बदलाव, अब इस समय पर होंगे मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के समय में BCCI ने किया बदलाव, अब इस समय पर होंगे मैच

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के समय को लेकर एक नई भारतीय

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के समय को लेकर एक नई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐलान किया है। दरअसल आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल के मैचों के समय में कुछ बदलाव किए हैं। अभी तक सारे मैच रात को 8 बजे शुरू होते थे लेकिन प्लेऑफ और फाइनल मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होंगे।

56298427 416099135887492 6837084571537070425 n

आईपीएल 2019 का जो पहला क्वालिफायर मैच है वह चेन्नई में 7 मई को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। उसके बाद पहला एलिमिनेटर मैच 8 मई को होगा। उसके बाद दूसरा क्वालिफायर मैच विशाखापत्तनम में 10 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2019 का फाइनल मैच हैदराबाद में 12 मई को खेला जाना है।

56919342 462825277591789 4659694096731424855 n

इस मामले में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, दक्षिण भारत में मैदान में बहुत ड्यू रहती है। इसके अलावा आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता की तरफ से भी मैच जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया गया था।

 

56852981 2350458525233011 561135359767526506 n

इसके अलावा बीसीसीआई ने महिलाओं के टी20 चैलेंज के मैचों की भी घोषणा कर दी है। महिलाओं के टी20 मैचों के समय के बारे में भी बीसीसीआई ने बात की है। जयपुर में महिला टी20 चैलेंज ट्रॉफी 6 से 11 मई तक खेली जानी है। महिलाओं के इस टूर्नामेंट में तीन टीमें होंगी जिनके बीच में चार मैच खेल जाएंगे।

56920374 158758165147349 5529865991073364472 n

महिलाओं के इस टूर्नामेंट के जितने भी मैच हैं वो सभी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने हैं। बता दें कि महिलाओं के इस टूर्नामेंट को आईपीएल ही कहा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फैंस के बीच में महिला टी20 चैलेंज कितना क्रेज करता है।

इस तरह है महिला टी20 चैलेंज का पूरा शेड्यूल

6 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर के बीच में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

8 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ट्रेलब्लेज़र और वेलोसिटी के बीच में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा।

9 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।

11 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा।

1526927403 Ddu9X5gV4AAhgBX

DC vs RCB: विराट कोहली का गलत कैच पकड़ा ऋषभ पंत ने, फिर इस तरह समझाते नज़र आए कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।