BCCI ने 18 साल के इंतजार के बाद Uttarakhand को रणजी क्रिकेट खेलने का दिया दर्जा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BCCI ने 18 साल के इंतजार के बाद Uttarakhand को रणजी क्रिकेट खेलने का दिया दर्जा

Uttarakhand क्रिकेट को मिला रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैैचों की

Uttarakhand क्रिकेट को मिला रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैैचों की सीरीज देहरादून में बने नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली गई है। सोमवार को यानी 18 जून को Uttarakhand क्रिकेट के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।

Ranji Cricket

बीसीसीआई ने 18 साल के इंतजार के बाद सोमवार को Uttarakhand को रणजी क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी है। इस बात की बीसीसीआई ने सोमवार को दिल्ली में घोषणा की।

रणजी ट्रॉफी में जगह मिली Uttarakhand क्रिकेट को

Uttarakhand Cricket

Uttarakhand क्रिकेट में अंदर ही लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसके कारण बीसीसीआई ने उसे रणजी खेलने का दर्जा नहीं दे रहा था। उत्तराघंड क्रिकेट के सभी गुटों के बीच में आम सहमति बनने के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।

BCCI

बसीसीआई ने नौ सदस्यीय कमेटी बनाई जिसमें छह राज्य संघों के अधिकारियों को शामिल किया गया है। बता दें कि एक सदस्य उत्तराखंड राज्य सरकार की तरफ से कमेटी में रहेगा।

Ranji Cricket

बीसीसीआई के दो सदस्यों को भी जगह दी है इस कमेटी में

BCCI

इस कमेटी में बीसीसीआई के दो सदस्यों को भी शामिल किया गया है। बता दें बीसीसीआई की तरफ से इस कमेटी में प्रोफेसर रतनाकर शेट्टी को जगह मिली है।

Professor Ratnakar Shetty

ऐसा कहा जा रहा है कि यह समिति एक साल तक ही काम करेगी। इस कमेटी का काम बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त राज्य संघ का गठन करना होगा।

36 से ज्यादा राज्य नहीं खेल सकते रणजी ट्रॉफी

6 114

रणजी ट्रॉफी खेलने वाले राज्यों की संख्या 36 से ज्यादा नहीं हो सकती है। बीसीसीआई के इस फैसले पर Uttarakhand सरकार ने भी खुशी जताई। राज्य के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा, ” हमने इसके लिए प्रयास किया। इसके लिए हमने बीसीसीआई के साथ करीब नौ बैठकें की।”

7 109

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।