जानिए BCCI किस खिलाड़ी को देगी सालाना रुपए,ऋषभ पंत पर हुई पैसों की बरसात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए BCCI किस खिलाड़ी को देगी सालाना रुपए,ऋषभ पंत पर हुई पैसों की बरसात

बीसीसीआई ने बीते गुरुवार को वार्षिक अनुबंध का ऐलान किया है। इस वार्षिक अनुबंध में भारतीय टीम के

बीसीसीआई ने बीते गुरुवार को वार्षिक अनुबंध का ऐलान किया है। इस वार्षिक अनुबंध में भारतीय टीम के कई खिलाडिय़ों को निकाला गया है और कई युवा खिलाडिय़ों को जगह मिली है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ए प्लस की लिस्ट से बाहर कर दिया है। तो वहीं युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने ए प्लस की लिस्ट में शामिल कर दिया है।

बीसीसीआई

बीसीसीआई के इस नए अनुबंध के अनुसार भारतीय टीम के तीन खिलाडिय़ों को ए प्लस की श्रेणी में रखा गया है। कप्तान विराट कोहली, वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ए प्लस श्रेणी में शामिल किया गया है।

ग्रेड ए प्लस को मिलेंगे 7 करोड़ रुपए

कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह। अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक की लिस्ट है। बीसीसीआई के इस नए अनुबंध में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी को फायदा हुआ है। हम बात कर रहे हैं युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत की।

6400683bbc6a7cb719254b632651e256

ये हैं ए ग्रेड खिलाडिय़ों की लिस्ट

बीसीसीआई ने ए श्रेणी में ऋषभ पंत को जगह दी है। वहीं इस श्रेणी से शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और महेंद्र सिंह धोनी को इन सभी खिलाडिय़ों को जगह दी गई है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने ए प्लस ग्रेड से शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया है।

dhawan and dhoni

ए ग्रेड कैटेगरी में हैं भारतीय टीम के ये खिलाड़ी। इस ग्रेड के खिलाडिय़ों को सलाना 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। जो कि अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक हैं। आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एसमएस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत।

ashwin jadeja 2345611 835x547 m

ये हैं बी ग्रेड श्रेणी की लिस्ट

बी कैटेगरी में भारतीय टीम के चार खिलाडिय़ों को जगह दी गई है। बीसीसीआई ने इस ग्रेड श्रेणी में भारतीय टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या को जगह दी है।

dc Cover skge0v7k8futv5hicpe4dvcsk4 20181010163507.Medi

लोकेश राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या। इन खिलाडिय़ों को मिलेंगे तीन करोंड़ रुपए।  जो कि अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक हैं।

ये खिलाड़ी हैं सी ग्रेड की लिस्ट में

बीसीसीआर्ई ने ग्रेड सी की श्रेणी में खलील अहमद और हनुमा विहारी का नाम शामिल किया गया है। इस श्रेणी में बीसीसीआई ने 25 खिलाडिय़ों को शामिल किया है। वहीं इस लिस्ट से मुरली विजय, अक्षर पटेल, करुण नायर, जयंत यादव और पार्थिव पटेल को बीसीसीआई ने निकाल दिया है।

2018 3image 14 59 483072948di ll

केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा। इन खिलाडिय़ों को मिलेंगे 1 करोंड़ रुपए। जो कि अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक हैं।

ग्रेड ए में मिताली के साथ चार खिलाडिय़ों को मिली है जगह

बीसीसीआई ने ए ग्रेड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से चार खिलाडिय़ों को जगह दी है। मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव का नाम रखा है। इन खिलाडिय़ों को 50 लाख रूपए मिलेंगे।

3 mithali harmanpreet 21 1545458987 358312 khaskhabar

ग्रेड बी में पांच खिलाड़ी हैं जैसे एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिख पांडे, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को लिया गया है। इन खिलाडिय़ों को 30 लाख रूपए मिलेंगे।

ekta bisht

बीसीसीआई ने C ग्रेड में राधा यादव, डी. हेमलता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना मेशराम, अरुंधती रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया और पूनम वस्त्राकर को जगह दी है। इन खिलाड़ियों को 10 लाख रूपए मिलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया आज उतरेगी लगातार सातवीं सीरीज हारने के इरादे से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।