BCCI अवॉर्ड: Virat Kohli और इन सभी Cricketers को मिले यह अवार्ड्स, देखें लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BCCI अवॉर्ड: Virat Kohli और इन सभी Cricketers को मिले यह अवार्ड्स, देखें लिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli जो क्रिकेट टीम के तीनों फॉरमेट में खेलते हैं और इसके

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli जो क्रिकेट टीम के तीनों फॉरमेट में खेलते हैं और इसके साथ ही वह तीनों फॉरमेट के कप्तान हैं। मंगलवार यानी 12 जून को बीसीसीआर्ई वार्षिक पुरस्कार समारोह में विराट कोहली को उनके पिछले दो सालों के शानदार प्रर्दशन के लिए सर्वश्रष्ठ इंटरनेशनल Cricketers के प्रतिष्ठत पॉली उमरीगर अवॉर्ड मिला है।

Virat Kohli

इस अवार्ड से नवाजा गया Virat Kohli को

Virat Kohli

साल 2016-17 और 2017-18 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए Virat Kohli को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं महिला क्रिकेटरों में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को साल 2016-17 और 2017-18 में उनके प्रदर्र्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड से नवाजा गया।

कैब को बीसीसीआई ने दिया यह अवॉर्ड

3 113

बंगाल क्रिकेट संघ यानी कैब को साल 2016-17 के सीजन में बीसीसीआर्ई घरेलू टूर्नामेंट्स के बेहतरीन संचालन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ के पुरस्कार और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए को 2017-18 में बेहतरीन संचालन के लिए अवॉर्ड दिया गया है।

साल 2016-17 सीजन में इन सब को मिला यह पुरस्कार

4 99

कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- स्वर्गीय पंकज रॉय
बीसीसीआई विशेष अवॉर्ड- अब्बास अली बेग और स्वर्गीय नरेन तमाने
पॉली उमरीगर ट्रॉफी- विराट कोहली

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर- हरमनप्रीत कौर

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, रणजी ट्रॉफी-परवेज रसूल

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, सीमित ओवर- कुणाल पांड्या
सर्वाधिक स्कोरर, रणजी ट्रॉफी- प्रियांक पांचाल
सर्वाधिक विकेट लेने वाला, रणजी ट्रॉफी- शाहबाज़ नदीम

कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- अंशुमान गायकवाड़
बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- सुधा शाह (महिला)
बीसीसीआई विशेष अवॉर्ड- बुधी कुंद्रन
पॉली उमरीगर ट्रॉफी- विराट कोहली

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर- स्मृति मंधाना

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, रणजी ट्रॉफी- जलज सक्सेना

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, सीमित ओवर- दिवेश पठानी
सर्वाधिक स्कोरर, रणजी ट्रॉफी- मयंक अग्रवाल
सर्वाधिक विकेट, रणजी ट्रॉफी – जलज सक्सेना

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।