अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हर साल सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हर साल सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

joe root 1

Joe 𝗥𝗼𝗼𝘁 (6) – 2024

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने इस साल अपनी तकनीकी श्रेष्ठता से हर गेंदबाज को मात दी।

virat kohli 2

Virat Kohli (8) – 2023

भारतीय रन मशीन ने अपने दमदार फॉर्म से इस साल बल्लेबाजी का नया मापदंड तय किया।

babar azam 3

Babar Azam (8) – 2022

पाकिस्तान के कप्तान ने क्लास और कंसिस्टेंसी से एक के बाद एक शतक बनाए।

joe root 4

Joe Root (6) – 2021

इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी टीम के लिए संकटमोचक बनकर शानदार प्रदर्शन किया।

steve smith 5

Steve Smith (3) – 2020

ऑस्ट्रेलिया के तकनीकी महारथी ने लॉकडाउन के साल में भी अपनी काबिलियत साबित की।

avfzmdfi7ltb1

Rohit Sharma (10) – 2019

भारतीय हिटमैन ने इस साल सबसे ज़्यादा शतक लगाकर अपनी ताकत का परिचय दिया।

281418

Virat Kohli (11) – 2018

बैक-टू-बैक सालों में 11 शतक लगाकर कोहली ने निरंतरता का नया स्तर दिखाया।

postimage7a4aff3

Virat Kohli (11) – 2017

कोहली का यह साल बल्लेबाजी में सबसे सफल रहा, हर गेंदबाज के लिए चुनौती बने।

i41

David Warner (9) – 2016

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने इस साल अपनी आक्रामकता से गेंदबाजों को पछाड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।