बैट्समैन ने मारा ऐसा शॉट की गेंदबाज के सर से टकराकर छक्के के लिए गयी बॉल, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैट्समैन ने मारा ऐसा शॉट की गेंदबाज के सर से टकराकर छक्के के लिए गयी बॉल, देखें वीडियो

NULL

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में एक अजीबो गरीब घटना में बल्लेबाज का तेज तर्रार शॉट गेंदबाज के सिर से टकराकर छक्के के लिए सीमारेखा पार कर गया।

cric

ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने एंड्रू एलिस की गेंद पर इतना जोरदार प्रहार किया कि वह गेंदबाज के सिर से टकराने के बावजूद छक्के के लिए बॉउंड्री पार कर गयी। कैंटरबरी के कप्तान एलिस ने मस्तिष्काघात टेस्ट पास किया और बाद में अपने छठे क्रम पर बल्लेबाजी की। वह किसी तरह की परेशानी में दिखाई नहीं जो किसी चमत्कार से कम नहीं था।

bat

न्यूजीलैंड ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि यह घटना फोर्ड ट्रॉफी के तीसरे प्रीलिमिनरी फाइनल में ऑकलैंड की पारी के 19 वें ओवर की है। ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

bat 1

एलिस के आक्रमण पर आने पर रावल ने उनके पहले ओवर में लगातार छक्के मारे। उनका दूसरा शक्तिशाली ड्राइव एलिस के सिर के सामने के हिस्से से टकराया और फिर बॉउंड्री की तरफ चला गया।

bat 2

अंपायर ने पहले चौके का इशारा किया और फिर अपना फैसला बदलकर छक्के का इशारा किया। एलिस मस्तिष्काघात टेस्ट के लिए मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने मैदान पर लौटने के बाद छह ओवर डाले। उनका गेंदबाजी विश्लेषण 7-0-52-2 रहा।

crick

उन्होंने रावल का विकेट लेकर अपना बदला चुकाया। कैंटरबरी को इस मैच में 107 रन से हार का सामना करना पड़। रावल ने 153 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के उड़ते हुए 149 रन बनाये। ऑकलैंड ने छह विकेट पर 304 रन बनाये जिसके जवाब में कैंटरबरी की टीम 37.2 ओवर में197 रन पर लुढ़क गयी।


24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।