Fielding आज के समय में आधुनिक खेल का बहुत महत्वपूर्ण पहलू बन गया है। बता दें कि कई टीमों ने तो अपनी फील्डिंग को सुधारने तक के लिए अलग से फील्डिंग कोच भी रखे हुए हैं।
आज के दौर में इंटरनेशनल स्तर पर मैच जीतने के लिए बल्ले और गेंद के साथ Fielding का भी अच्छा होना बहुत अनिवार्य हो चुका है। कई बार आपने देखा हेगा कि मैच में जब एक कैच भी छूट जाती है तो वह किस तरह से मैच का रुख बदल जाता है।
आज हम आपको Fielding के आधार पर इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों की रेटिंग के बारे में बताएंगे
बांग्लादेश- (6/10)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन करती है। और इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने इंटरनेशनल स्तर की टॉप टीमों को हराया भी है। हालांकि टीम की Fielding चिंता का विषय भी है। टीम में एक-दो खिलाडिय़ों को छोड़कर काफी बेहद खराब फील्डर हैं।
पाकिस्तान – (6/10)
पाकिस्तान की टीम को ऐतिहासिक रूप से बहुत ही खराब Fielding टीम माना जाता है। हालांकि पहले के समय में उन्होंने अपनी फील्डिंग में बहुत सुधार किया है। अगर पाकिस्तान को क्रिकेट में पहले स्थान पर जाना है तो उन्हें बहुत सुधार की बहुत जरुरत है।
श्रीलंका- (6.5/10)
श्रीलंका की टीम Fielding के मामले में बिल्कुल अच्छी टीम नहीं मानी जाती है। इस बात का उदाहरण चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में देखने को मिल गया था जहां पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मौके पर 2 बहुत आसान से कैच छोड़ दिए थे और मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया था।
5. इंग्लैंड – (7/10)
इंग्लैंड टीम भी Fielding के मामले में एक मजबूत और कंसिस्टेंट टीम हैं। लेकिन वह जो करते हैं वह उनके लिए सर्वश्रेष्ठï नहीं हैं। जो रूट, एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय अच्छे फील्डर हैं। हालांकि उनकी फील्डिंग ताकत नहीं है।
4. न्यूज़ीलैण्ड – (8/10)
क्रिकेट के मैदान पर न्यूजीलैंड टीम भी बहुत अच्छी फील्डिंग करती है। पहले के अनुसार न्यूजीलैंड टीम का फील्डिंग का ग्राफ नीचे आया है। मार्टिन गुप्तिल, केन विलियमसन और रॉस टेलर यह सब बहुत महान फील्डर हैं। इन दिग्गज खिलाडिय़ों की दमदार फील्डिंग ने हमेशा ही टीम को जीत दिलाई है।
3. ऑस्ट्रेलिया- (8.5/10)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पिच पर कोई साहनी नहीं है। उनकी टीम में मैक्सवेल, वार्नर और स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो कि अपनी बल्लेबाजी के साथ शानदार Fielding करके टीम को जीत दिलाते हैं।
2. साउथ अफ्रीका (9/10)
क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम को हमेशा ही एक उच्च दर्जे की Fielding टीम मानी जाती है। साउथ अफ्र्रीका की टीम मैदान पर ब्लाइंडर कैच पकडऩे में सबसे आगे मानी जाती है। फाफा डू प्लसिस की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम अविश्वसनीय रुप से फुर्तीली है इसमें एबी डिविलियर्स और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो मैदान पर फील्डिंग करने के समय सुपरमैन तक बन जाते हैं।
1. भारत (9/10)
भारतीय क्रिकेट टीम को दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ Fielding टीमों में गिना जाता है। इस बात का श्रेय पूरा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया जाता है। धोनी ने हमेशा कप्तान के रुप में और सीनियर खिलाड़ी के रुप में युवा खिलाडिय़ों को मैदान पर फील्डिंग में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया है। भारतीय टीम की अब शानदार फील्डिग है जिसकी वजह से क्रिकेट का बॉस भी कहा जाता है। विराट कोहली, रहाणे, रैना, जडेजा, रोहित शर्मा और केएल राहुल यह सभी बहुत जबरदस्त फील्डर हैं जिन्होंने खुद को उच्च स्तर पर साबित किया है।