World Cup के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका ने किया अपनी टीम का ऐलान, Tamim Iqbal- Hasaranga बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World cup के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका ने किया अपनी टीम का ऐलान, Tamim Iqbal- Hasaranga बाहर

विश्व कप धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और उसके लिए लगभग सभी टीम ने अपना स्क्वाड का नाम ऐलान कर दिया है। वहीं इस लिस्ट में बांग्लादेश और श्रीलंका भी अपना नाम जोड़ चुकी है। दोनों टीम को बड़ा झटका भी लगा है। जहां एक तरफ बांग्लादेश की तरफ से तमिम इकबाल अपनी टीम में शामिल नहीं है तो वहीं श्रीलंका  की टीम में अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा नहीं हैं।

IMAGE 1662747601

सबसे पहले बात करते हैं बांग्लादेश की तो इस टीम की कप्तानी करने वाले है सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन। वहीं तमिम इकबाल, जो कि संन्यास ले चुके थे, मगर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के कहने के बाद वो दोबारा खेलने के लिए तैयार हो गए, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं लिटन दास, मुस्तफिजूर रहमान टीम में शामिल है। तूफानी बल्लेबाज तौहीद ह्रिदॉय भी टीम के अहम हिस्सा हैं। मुस्तफिजूर रहमान गेंदबाजी में टीम का कमान संभालेंगे। मेंहदी हसन मिराज पर भी काफी जिम्मेदारी रहेगी।

Screenshot 2023 07 14 132458 40

श्रीलंका टीम की बात करें तो इस टीम के अहम खिलाड़ी, जो कि विश्व कप क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था,वानिंदु हसरंगा, वो चोट की वजह से टीम के साथ भारत नहीं आ रहे हैं। हालांकि टीम फिर भी संतुलित लग रही हैं। महीश तीक्षणा की जिम्मेदारी बढ़ गई हैं। टीम चुने जाने से पहले बात हो रही थी कि दासुन शनाका टीम की कप्तानी छोड़ देंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ, वो टीम की कप्तानी को जारी रखेंगे।  मथीशा पथिराना पर इस बार टीम की जिम्मेदारी काफी ज्यादा रहेगी।

F6tdQLkbUAAW1NO

वहीं दोनों टीम कुछ इस प्रकार से हैं। बांग्लादेश की 15 मेंबर स्क्वाड में शामिल हैंः-शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह। वहीं श्रीलंका स्काड में शामिल हैंः- दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंता, महीश तीक्ष्णा,दुनिथ वेलालगे, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।