Bangladesh के खिलाफ मिली जीत का सारा Credit सिर्फ Rohit Sharma को जाता है और किसी को नहीं..... All Credit For The Victory Against Bangladesh Goes Only To Rohit Sharma And No One Else
Girl in a jacket

Bangladesh के खिलाफ मिली जीत का सारा Credit सिर्फ Rohit Sharma को जाता है और किसी को नहीं…..

All credit for the victory against Bangladesh goes only to Rohit Sharma and no one else.....:भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आखरी टेस्ट में जिस तरीके से जीत हासिल की वो काबिलए तारीफ था और सभी ने इसको लेकर रोहित शर्मा की काफी तारीफ भी की लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में मिली जीत का श्रेय रोहित शर्मा का जाना चाहिए ना कि मुख्य कोच गौतम गंभीर को इसका क्रेडिट मिलना चाहिए। गावस्कर का मानना है कि रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले कुछ वर्षों में आक्रामक क्रिकेट खेला है। गावस्कर ने बोल्ड शैली के लिए रोहित को 'गोहित' नाम दिया।

1721374491153

अक्सर सैनिल गावस्कर अपने तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहते है और फिरसे उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसने गौतम गंभीर के फंस को शॉक कर दिया
एक कॉलम में गावस्कर ने कानपुर टेस्ट में भारत की रणनीति को लेकर गंभीर को श्रेय दिए जाने का कड़ा विरोध जताया। उन्होंने उच्चतम स्तर की चाटुकारिता से जोड़ा। उन्होंने तर्क दिया कि टीम की रणनीति के लिए गंभीर को श्रेय देना गलत है। गावस्कर ने इसकी तुलना इस बात से की कि कैसे इंग्लैंड ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को दिया।

0je13lf8 gautam gambhir rohit sharma ind vs

गावस्कर ने कॉलम में लिखा, जिस तरह बेन स्टोक्स और मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शैली पूरी तरह बदली, वैसा ही कुछ हमने पिछले कुछ वर्षों में रोहित की बल्लेबाजी में देखा और वह टीम को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गंभीर पिछले कुछ महीनों से ही कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, इसलिए इस शैली के लिए उन्हें श्रेय देना चाटुकारिता का उच्चतम स्तर है। गंभीर ने खुद शायद ही कभी इस अंदाज में बल्लेबाजी की हो जैसी मैकुलम किया करते थे। अगर किसी को श्रेय दिया जाना चाहिए तो वो सिर्फ रोहित हैं, अन्य कोई नहीं।
भारत ने बारिश से बाधित मैच को दो दिन में किया था समाप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।