Ind Vs Ban सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल
Girl in a jacket

Ind vs Ban सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल

Ind vs Ban : बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के शुरुआती दौर से बाहर हो गए हैं। वह कोयंबटूर में बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे। बुची बाबू टूर्नामेंट में फ‍ील्डिंग के दौरान मुंबई के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव के हाथ में चोट लग गई थी, दरअसल पिछले सप्ताह प्री-सीजन मैच के दौरान उनके हाथ में चोट लगी थी। सूर्यकुमार को आराम की सलाह दी गई है। वह अभी बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं।

HIGHLIGHTS
  • बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है
  • टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के शुरुआती दौर से बाहर हो गए हैं
  • वह कोयंबटूर में बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे

385891

फ‍ील्डिंग के दौरान हुए चोटिल

बुची बाबू टूर्नामेंट में फ‍ील्डिंग के दौरान मुंबई के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव के हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। तमिलनाडु क्रिकेट संघ इलेवन इलेवन के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में उन्‍होंने बल्लेबाजी नहीं की थी। सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में अच्‍छा प्रदर्शन कर भारत की टेस्‍ट टीम में जगह पक्‍की करना चाह रहे थे। भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी।

385731 1

19 सितंबर से होगी सीरीज की शुरुआत

भारत और बांग्‍लादेश के बीच 2 टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्‍ट 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्‍टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।

352953 1



सिराज और उमरान भी हुए सीरीज से बाहर

हाल ही में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी बीमारी के कारण दलीप ट्रॉफी के शुरुआती दौर से बाहर हो गए थे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाम वापस ले लिया गया था। नवदीप सैनी और गौरव यादव भारत बी और सी टीम में सिराज और मलिक की जगह लेंगे।

385657

दलीप ट्रॉफी की टीम सी

रुतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान) साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथर, गौरव यादव, वैशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिंमाशु चौहान, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल और संदीप वॉरियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।