RCB फैंस के लिए बुरी खबर, सन्यास के बाद डिविलियर्स ने लिया एक और बड़ा फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB फैंस के लिए बुरी खबर, सन्यास के बाद डिविलियर्स ने लिया एक और बड़ा फैसला

NULL

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विश्व के तूफानी बल्लेबाज एबी डीवीलीयर्स ने क्रिकेट के सभी फोर्मेट से सन्यास लेकर सभी प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। दुनिया भर के प्रशंसक इनके इस फैसले से काफी हैरान है। हम सब इन्हे विश्व कप 2019 मे देख नही पाएँगे।

abd 2

एबी डीवीलीयर्स के इस फैसले से यकीनन सभी हैरान थे।तो अब वही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एबी डीवीलीयर्स ने आईपीएल की आरसीबी टीम से भी दूर हटने का फैसला कर लिया है।आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि एबी डीवीलीयर्स पिछले कुछ वर्षों से आरसीबी की तरह से खेल रहे थे।

abd

लेकिन अचानक ही एबी डीवीलीयर्स ने आरसीबी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल को अनफोलो कर दिया है। यह खबर आरसीबी के प्रशंसको के लिए चौकाने वाली है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के लिए इन्होने एक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमे इन्होने कहा था कि 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अलविदा कहने का समय आ गया है। अब मेरी बारी आ गई है और ईमानदारी से कहूं, तो मैं थक गया हूं।

abd 4

आईपीएल की बात करे तो एबी डीवीलीयर्स आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो मे से एक है।एबी डीवीलीयर्स ने इस सीज़न भी अपने बल्ले से दमखम दिखाया है।इस सीज़न मे डीवीलीयर्स ने कुल मिलाकर 12 मैच खेले थे।जिसमे इन्होने 480 रन बनाए थे, लेकिन यह अपनी टीम को प्लेऑफ मे नही ले जा पाए।

abd

सन्यास की वीडियो की बात करे तो उसमे एबी डीवीलीयर्स ने साफ साफ बता दिया था कि मेरे पास विदेशों में खेलने की कोई योजना नहीं है, वास्तव में मुझे उम्मीद है कि मैं घरेलु क्रिकेट में टाइटंस के लिए उपलब्ध रहना जारी रख सकता हूं।

Image result for abd retirement

डीवीलीयर्स ने आरसीबी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल को तो अनफोल्लो कर दिया है। परंतु सिद्धार्थ माल्या,आईपीएल,विजय माल्या और आरसीबी के कप्तान और इनके अच्छे मित्र विराट कोहली के साथ ट्वीटर पर जुड़े हुए है।

Image result for kohli and

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।