चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयी बुरी खबर, यह स्टार खिलाड़ी ‘चोटिल होने के कारण हुआ टीम से बाहर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयी बुरी खबर, यह स्टार खिलाड़ी ‘चोटिल होने के कारण हुआ टीम से बाहर’

NULL

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 27वां मैच खेला गया जिसमें मुंबई ने चेन्नई को करारी हार दे दी। मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करके चेन्नई सुपर किंग्स से उद्घाटन मैच का बदला चुटा कर लिया। मुंबई ने चेन्नई से यह मैैच 8 विकेट से जीत लिया।

2 457

चेन्नई को मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद अब एक ओर बहुत बुरी खबर मिल गई है। आपको बता दें कि टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चहर को हेमस्ट्रिंग की वजह से लगभग 2 हफ्तों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। इस बात के बारे में खुद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद कहा था।

3 361

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच के दौरान जब दीपक चहर गेंदबाजी कर रहे थे तब दीपक चहर ने उसी समय ही हेमस्ट्रिंग की शिकायत की थी। जैसे ही दीपक ने इस बात की शिकायत की वैैसे ही इन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला कर लिया। दीपक हालांकि मैच खत्म होने के बाद वापस मैदान पर नहीं लौटे थे।

4 292

मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद चेन्नर्ई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दीपक चहर को मैच के दौरान हेमस्ट्रिंग की समस्या आयी थी। ऐसे में उन्होंने इस समस्या के चलते बाहर बैठना उचित समझा,जो कि एक अच्छा फैसला था। इसके कारण वे आगे के करीब दो हफ्तो तक बाहर रहेंगे।

5 277

दीपक चहर ने आईपीएल 2018 में 7 मैचो मे भाग लिया है और इन्होने शानदार गेंदबाजी करवाई है।इन्होने 23.17 की औसत से 6 विकेट हासिल किए है। कल खेले गए मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।

6 245

अंबाती रायडू ने 35 गेंदो का सामना करते हुए 46 रन बनाए ।इनकी इस पारी मे 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदो पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।इनकी इस तूफानी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

7 218

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी धीमी हुई थी।मुंबई इंडियंस ने पहले 10 ओवर मे 1 विकेट खोकर महज 71 रन बनाए थे।इसके बाद रोहित शर्मा और लेविस ने अगले 5 ओवरो मे स्कोर मे 52 रन की ओर बढ़ोतरी की।15 ओवर मे स्कोर पहुंच गया था 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन।

8 162

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मुंबई इंडियंस वनडे मैच खेलने आई है ।परंतु अंत मे हमारा यह सोचना गलत हुआ क्योँकि मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से यह मैच जीता।सूर्यकुमार यादव ने 44, लेविस ने 47, रोहित शर्मा ने नाबाद 56 रन और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया।

8 163

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।