Babar Azam ने Shaheen Afridi के साथ विवाद पर तोड़ी अपनी चुप्पी, जानिए क्या कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Babar Azam ने Shaheen Afridi के साथ विवाद पर तोड़ी अपनी चुप्पी, जानिए क्या कहा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उनकी पूरी टीम कल भारत आएगी। उससे पहले लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जहां उन्होंने कई सारे बाते बोली है। इसमें उन्होंने अपने और शाहीन शाह अफरीदी के बीच फैले विवाद को लेकर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच का रिश्ता बिलकुल सही है।

20211025010L

विश्व कप की तैयार से पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा है कि दुर्भाग्य से, हमें फैंस की कमी खलेगी। हालांकि, जहाँ तक मुझे पता है, सभी टिकट बिक चुके हैं इसलिए हम खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलेंगे। हालांकि हमारे फैंस वहां नहीं होंगे, लेकिन मुझे पता है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका प्यार सोशल मीडिया पर सुनाई दे। मैंने सुना है कि भारत में भी फैंस हमें अपना प्यार दिखाते हैं, हालांकि अभी तक मुझे ऐसा अनुभव नहीं हुआ है, लेकिन मैं भारत में भी खेलने के लिए उत्साहित हूँ।

babar min

इसके बाद उन्होंने अपनी शाहीन के साथ झगड़े वाली बात को खारिज करते हुए कहा है कि देखिए जब आप किसी मैच में नजदीक जाकर हारते हैं तो थोड़ी बहुत इसको लेकर ड्रेसिंग रूम में बात तो जरूर होती है, जो कुछ भी हुआ था उसको लेकिन कुछ और बना दिया गया। ऐसा बताया गया कि मेरे और शाहीन अफरीदी के बीच लड़ाई हुई है, जबकि ऐसा कुछ ऐसा कुछ भी नहीं है। हर एक खिलाड़ी के प्रति सम्मान बराबर होता है।

20230912111L

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम कल भारत आ जाएगी, उसके बाद टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेला जाएगा। वहीं 6 नवंबर को टीम अपना विश्व कप अभियान नीदरलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। वहीं भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।