बेटे के टीम से बहार रहने पर PCB पर भड़के आजम खान के पिता , केहदी यह बड़ी बात Azam Khan's Father Angry At PCB For His Son Being Out Of The Team
Girl in a jacket

बेटे के टीम से बहार रहने पर PCB पर भड़के आजम खान के पिता , केहदी यह बड़ी बात

Azam Khan's father angry at PCB for his son being out of the team : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने अपने बेटे आजम खान के साथ गलत व्यवहार करने के लिए पीसीबी और उसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी की काफी आलोचना की । विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम अपने क्रिकेटिंग करियर से ज्यादा अपने मोटापे की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें मैदान के अंदर और बाहर बॉडी-शेमिंग का शिकार होना पड़ा है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाने वाले आजम राष्ट्रीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर पाए हैं। उन्हें अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। जुलाई 2021 में डेब्यू करने के बाद से 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आजम ने 8.80 की औसत से केवल अट्ठासी रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 30 रन है।

381404

आजम ने 2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए खेले गए एकमात्र मैच में जीरो रन बनाए। इसके बाद उन्हें बाकी मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। मोइन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी को आजम को टीम से हटाने के लिए फटकार लगाई है। मोइन ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ‘मैंने पूरा विश्व कप (2024 का) और उससे पहले के मैच देखे और ऐसा लग रहा था कि आजम विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए नंबर एक पसंद हैं। फिर अचानक सिर्फ एक मैच के बाद पूरी रणनीति बदल दी गई। आजम को एक मैच के बाद विकेट कीपिंग का मौका नहीं दिया गया और पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। चाहे वह कप्तान हो या प्रबंधन, अगर वे खिलाड़ियों में इस तरह के त्वरित बदलाव करते हैं, तो हम अच्छे खिलाड़ी कैसे तैयार कर सकते हैं?’

IndiaTv85118b 34061950

 

मोइन ने कहा, ‘2022 वर्ल्ड कप में आजम को भी पाकिस्तान टीम में चुना गया था, लेकिन तब पीसीबी अध्यक्ष रहे रमीज राजा ने उन्हें बाहर कर दिया। उस समय यदि मुख्य चयनकर्ता ने गलत चयन किया था, तो उसे हटा दिया जाना चाहिए था, लेकिन उनके पास साहस नहीं था। इसका नतीजा यह हुआ कि एक युवा खिलाड़ी को हतोत्साहित कर दिया। इस विश्व कप में भी आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान की टीम कैसा खेली। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सारा दोष टीम प्रबंधन और कप्तान का है। आजम की अपनी कमियां भी हैं। उसे खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने, अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस दिनचर्या का पालन करने की आवश्यकता है। पिछले एक महीने से मैंने देखा है कि वह अपनी फिटनेस में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।