ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पेरी अपने करियर का 150वां वनडे मैच खेल रही हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
महिला क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि
एलिस पेरी महिला क्रिकेट इतिहास में 150 वनडे मैच खेलने वाली कुल आठवीं खिलाड़ी बन गई हैं। इस सूची में सबसे ऊपर भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज का नाम दर्ज है, जिन्होंने 232 वनडे खेले हैं। उनके बाद झूलन गोस्वामी का स्थान है, जिन्होंने 204 वनडे में शिरकत की है। 150 वनडे खेलने का यह आंकड़ा महिला क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
150वें वनडे में पेरी का प्रदर्शन
अपने 150वें वनडे मैच में एलिस पेरी बल्ले से खास योगदान नहीं दे सकीं और सिर्फ 4 रन बनाकर अरुंधती रेड्डी की गेंद पर बोल्ड हो गईं। हालांकि, पेरी की पहचान एक ऐसी ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर है, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकती हैं।
एलिस पेरी का शानदार करियर
एलिस पेरी का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 50.22 की औसत से 4,068 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी वह कमाल की रही हैं और 165 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा पेरी 162 टी20 और 13 टेस्ट मैचों में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
भारत के खिलाफ सीरीज का हाल
भारतीय महिला टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और आखिरी मैच फिलहाल जारी है, जिसमें दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं।