AUSvsSA: डेविड वॉर्नर-डी कॉक की कहासुनी की CCTV फुटेज आयी सामने, हो सकती है कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AUSvsSA: डेविड वॉर्नर-डी कॉक की कहासुनी की CCTV फुटेज आयी सामने, हो सकती है कार्रवाई

NULL

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है और वह पहला टेस्ट मैच जीतने की कगार पर खड़ी हुर्ई है। लेकिन डरबन टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा घट गया जिसे देखकर आप सब हैरान हो जाएंगे। यह घटना सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आई है।

2 74

जिसमें यह क्रिकेट की जंग मैदान से भी ज्यादा घातक होती हुई नजर आ रही है। जब चौथे दिन चाय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तब ही ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आपस में भिड़ गए थे।

https://twitter.com/ThakurHassam/status/970442595464773632

इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह वापस अपने ड्रेसिंग रूम में लौटते समय डेविड वॉॅर्नर बहुत ही गुस्से में डी कॉक पर भड़कते हुए जा रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ वॉर्नर को समझाते हुए आगे चलने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

3 54

इसी दौरान दोनों ही टीमों के कई सारे खिलाड़ी हैं जो इस मामले को शांत करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि पहले उस्मान ख्वाजा फिर टिम पेन और आखिर में कप्तान स्मिथ वॉर्नर को आगे ले जा रहे हैं।

4 48

लेकिन वॉर्नर इतने ज्यादा गुस्से में हैं कि वो वापस आ-आकर डी कॉक से कुछ कह रहे हैं। इस घटना को बढ़ता देख खुद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डूप्लेसी भी बीच में आ गए। हालांकि इस वीडियो में डी कॉक शांत नज़र आ रहे थे।

5 44दरअसल ये पूरा मामला शुरू हुआ। जब चाय से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए और अनुभवी एबी डीविलियर्स मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे. लेकिन एक गेंद खेलने के बाद वो नैथन लायन के ओवर में रन लेने की कोशिश में बिना खाता खोले रन-आउट हो गए।

6 36

डेवड वॉर्नर ने गेंद को नेथन लायन की तरफ फेंका और लायन ने पहले तो बेल्स उड़ाई। इसके बाद उन्होंने गेंद को डीविलियर्स के पास फेंक दिया।

7 32

डीविलियर्स का विकेट गिरने के बाद वॉर्नर ने बेहद आक्रामक तरीके से कुछ कहते हुए जश्न मनाया। जिसके बाद डीकॉक और मार्कराम ने बेहतरीन साझेदारी कर 29 ओवरों में मेहमान टीम को महज़ 1 विकेट चटकाने दिया और उन्हें जीत से दूर बनाए रखा। जिसके बाद मैदान पर गर्मागर्मी शुरू हो गई।

8 22

मैच के बाद शतकधारी एडन मार्कराम ने भी बताया कि मैदान पर खेल के साथ-साथ शब्दों से भी वार किए गए। इस पूरे मामले को बढ़ता देख अब मैच रेफरी जेफ क्रो जांच कर सकते। आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी बल्लेबाज़ के आउट होने पर भाषा, ऐक्शन या इशारों के जरिए उसे भड़का नहीं सकता।’

9 16

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत से महज़ 1 विकेट दूर है। जबकि दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 124 रनों की दरकार है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।