पिंक गेंद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, भारत के लिए दूसरी जीत कठिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिंक गेंद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, भारत के लिए दूसरी जीत कठिन

भारत के लिए पिंक गेंद टेस्ट में दूसरी जीत हासिल करना मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। यह मुकाबला पिंक गेंद से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मिली बुरी तरह की हार के बाद इस मुकाबले में पलटवार कर सकता है ऑस्ट्रेलिया। पिंंक गेंद से खेले गए टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक गेंद से अब तक कुल 12 मुकाबले खेले है जिनमें उन्हें 11 मुकाबले में जीत मिली है। वेस्टइंडिज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में हराया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मुकाबले में भारत के ऊपर घायल शेर की तरह हमला करेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये सीरीज जीतना दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाली है।

RohitSharma17329522854571732952285656

ए़डिलेड ओवल ग्राउंड का स्टेट

मैच: 82

घरेलू टीम जीती: 45

मेहमान टीम जीती: 18

मैच ड्रा: 19

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 40

दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 23

उच्चतम टीम कुल: 674 ऑल आउट 1948 में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

सबसे कम टीम कुल: 36 ऑल आउट 2020 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

पहली पारी का औसत स्कोर: 379

दूसरी पारी का औसत स्कोर: 346

तीसरी पारी का औसत स्कोर: 268

चौथी पारी का औसत स्कोर: 208

australia vs india ap phototrevor collens 282431522 16x91 1

पिंक गेंद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे की वजह पिच भी है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें उछाल को सपोर्ट करती है। कंगारू गेंदबाज इसी बात का फायदा उठा दूसरे टीमों पर दबाव बना कर खेलती है। पिंक गेंद खुद में भी अतिरिक्त स्विंग और बाउंस के लिए जानी जाती है। पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया पिंक गेंद के टेस्ट में आमने सामने आए थे तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया था। भारतीय टीम 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन इस बार परिस्थिति अलग है। भारत पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर आ रहा है। और ऑस्ट्रेलिया का कॉन्फिडेंस इस समय गिरा हुआ है। भारतीय टीम इस बात का फायदा उठा इस मैच को अपने नाम कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।