ऑस्ट्रेलिया के पूर्व Cricketer मिशेल जॉनसन ने ऐसा कुछ किया है जिसे सबको हैरान कर दिया है। मिशले जॉनसन ने दो ओवर करते हुए गेंदबाजी में माइनस 35 रन देकर सात विकेट हासिल किए हैं। जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं माइनस 35 रन।
आप जरूर यह आंकड़े जानकर चौंक गए हैं। आप यही सोच रहे होंगे कि कोई गेंदबाज ऐसा कैसे कर सकता है। तो हम आपकी यह मुश्किल हल कर देत हैं। दरअसल एक इंडोर क्रिकेट मैच के दौरान जॉनसन ने 2 ओवर की गेंदबाजी कर सात विकेट लेने का कारनामा किया है।
माइनस रन का जानिए आखिर क्या है फंडा
बता दें कि इस मैच के नियम थे कि हर एक खिलाड़ी को आउट करने के बदल में गेंदबाज को पांच रन मिलते थे। Cricketer जॉनसन ने बिना कोई रन दिए सात विकेट झटके लिए थे और इस नियेम के अनुसार हर एक विकेट के बदले गेंदबाज को पांच रन। जॉनसन ने दो ओवर की गेंदबाजी खत्म करने के बाद उनके खाते में सात विकेट और माइनस 35 रन थे।
इंडोर क्रिकेट मैच के ये हैं नियम
बता दें कि इंडोर क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है और यह मैच 16 ओवर का होता है। इस मैच में एक टीम के आठ खिलाड़ी खेलते हैं। बता दें टीम का हर खिलाड़ी इस मैच में दो-दो ओवर की गेंदबाजी करता है।
Mitch Johnson filled in for some mates' indoor cricket team recently – and picked up some ridiculous figures: https://t.co/BwImV05Nvx pic.twitter.com/eLTbZdSZUz
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 6, 2018
Cricketer जॉनसन के इस अद्भुत रिकॉर्ड को न्यूज वेबसाईट ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही जॉनसन ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया है।