ऑस्ट्रेलिया के इस तेज Cricketer ने किया अदभुत कारनामा 2 ओवर में लिए 7 विकेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया के इस तेज Cricketer ने किया अदभुत कारनामा 2 ओवर में लिए 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व Cricketer मिशेल जॉनसन ने ऐसा कुछ किया है जिसे सबको हैरान कर दिया है। मिशले

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व Cricketer मिशेल जॉनसन ने ऐसा कुछ किया है जिसे सबको हैरान कर दिया है। मिशले जॉनसन ने दो ओवर करते हुए गेंदबाजी में माइनस 35 रन देकर सात विकेट हासिल किए हैं। जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं माइनस 35 रन।

Australia Cricket Team

आप जरूर यह आंकड़े जानकर चौंक गए हैं। आप यही सोच रहे होंगे कि कोई गेंदबाज ऐसा कैसे कर सकता है। तो हम आपकी यह मुश्किल हल कर देत हैं। दरअसल एक इंडोर क्रिकेट मैच के दौरान जॉनसन ने 2 ओवर की गेंदबाजी कर सात विकेट लेने का कारनामा किया है।

Indoor Cricket Match

माइनस रन का जानिए आखिर क्या है फंडा

 Mitchell Johnson

बता दें कि इस मैच के नियम थे कि हर एक खिलाड़ी को आउट करने के बदल में गेंदबाज को पांच रन मिलते थे। Cricketer जॉनसन ने बिना कोई रन दिए सात विकेट झटके लिए थे और इस नियेम के अनुसार हर एक विकेट के बदले गेंदबाज को पांच रन। जॉनसन ने दो ओवर की गेंदबाजी खत्म करने के बाद उनके खाते में सात विकेट और माइनस 35 रन थे।

 Mitchell Johnson

इंडोर क्रिकेट मैच के ये हैं नियम

Indoor Cricket Match

बता दें कि इंडोर क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है और यह मैच 16 ओवर का होता है। इस मैच में एक टीम के आठ खिलाड़ी खेलते हैं। बता दें टीम का हर खिलाड़ी इस मैच में दो-दो ओवर की गेंदबाजी करता है।

Cricketer जॉनसन के इस अद्भुत रिकॉर्ड को न्यूज वेबसाईट ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही जॉनसन ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया है।

Mitchell Johnson

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।