चोट से परेशान होकर ऑस्ट्रेलिया के इस Cricketer ने ले लिया संन्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चोट से परेशान होकर ऑस्ट्रेलिया के इस Cricketer ने ले लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के Cricketer मिचेल जॉनसन ने बुधवार यानी 25 जुलाई को घरेलू के टी20 बिग बैश

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के Cricketer मिचेल जॉनसन ने बुधवार यानी 25 जुलाई को घरेलू के टी20 बिग बैश लीग से संन्यास ले लिया है। लेकिन मिचेल जॉनसन दुनियाभार के दूसरे टी20 लीग खेलते रहेंगे।

Australia cricket team

Cricketer मिचेल जॉनसन पिछले 2 सीजन से पथ स्कॉर्चर्स का हिस्सा रहे हैं

Mitchell Johnson

पिछले दो सालों से बिग बैश टी20 लीग के सीजन में Cricketer मिचेल जॉनसन पथ स्कॉर्चर्स का एक अहम हिस्सा रहे हैं। मिचेल जॉनसन ने इस दौरान साल 2016-17 मेें अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है।

Mitchell Johnson

मिचेल जॉनसन ने फाइनल मैच मे सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 4 ओवरों में 13 रन देकर एक अहम विकेट झटका था। मिचेल जॉनसन की वजह से पर्थ स्कॉर्चर्स ने मैच को 9 विकेट से जीत लिया था।

Mitchell Johnson

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिचेल जॉनसन ने अपने क्रिकेट कैरियर में 19 बार बैग बैश मैच खेले हैं। मिचेल जॉनसन ने इस दौरान 22.2 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। साल 2016-17 के सेमीफाइनल में मेलबोर्न स्टार्स के खिलाफ मैच में 3 रन देकर 3 विकेट लिए थे अब तक कर यह उनका सबसे सर्वोच्च प्रदर्शन रहा है।

सैम हैल्वर्सन ने Cricketer मिचेल जॉनसन के सन्यांस के बारे में बताया

Mitchell Johnson

Cricketer मिचेल जॉनसन के मैनेजर सैम हैल्वर्सन ने बताया, “बीबीएल की तीव्रता और लंबाई इस गर्मी में 37 वर्ष की उम्र में आसान नहीं होगी। मिच(जॉनसन) ने दुबई में अमीरात टूर्नामेंट के लिए अपना नाम रखा है, लेकिन यह बीबीएल की लेंथ से आधा है।”

आईपीएल में Cricketer मिचेल जॉनसन के खेलेंगे पर अभी भी है सवाल

Mitchell Johnson

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बैश लीग के पहले के मैचों के दौरान हर टीम 14 लीग खेलती थी। इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 59 मैच खेले जाते थे। लेकिन अब से बीबीएल के टूर्नामेंट के विस्तार की योजना बनार्ई हैं।

Mitchell Johnson

जिसके बाद प्रत्येक टीम अब 16 लीग मैच खेलेंगी।  बता दें कि इस बात के बारें में यह नहीं बताया गया है कि जॉनसन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल खेलेंगे या नहीं क्योंकि आईपीएल में भी प्रत्येक टीम 14 लीग मैच खेलती हैं।

ऐसा रहा है Cricketer मिचेल जॉनसन का टी20 कैरियर

Mitchell Johnson

ऑस्ट्रेलिया के 36 साल के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने दुनियाभर के सारे ही बड़े घरेलू टी20 लीग का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 112 मैचों में 25.78 की औसत और 7.63 रन प्रति ओवर की रनगति से 123 विकेट लिए हैं। टी20 क्रिकेट में 3/3 उनका सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

Mitchell Johnson

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।