ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के Cricketer मिचेल जॉनसन ने बुधवार यानी 25 जुलाई को घरेलू के टी20 बिग बैश लीग से संन्यास ले लिया है। लेकिन मिचेल जॉनसन दुनियाभार के दूसरे टी20 लीग खेलते रहेंगे।
Cricketer मिचेल जॉनसन पिछले 2 सीजन से पथ स्कॉर्चर्स का हिस्सा रहे हैं
पिछले दो सालों से बिग बैश टी20 लीग के सीजन में Cricketer मिचेल जॉनसन पथ स्कॉर्चर्स का एक अहम हिस्सा रहे हैं। मिचेल जॉनसन ने इस दौरान साल 2016-17 मेें अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है।
मिचेल जॉनसन ने फाइनल मैच मे सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 4 ओवरों में 13 रन देकर एक अहम विकेट झटका था। मिचेल जॉनसन की वजह से पर्थ स्कॉर्चर्स ने मैच को 9 विकेट से जीत लिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिचेल जॉनसन ने अपने क्रिकेट कैरियर में 19 बार बैग बैश मैच खेले हैं। मिचेल जॉनसन ने इस दौरान 22.2 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। साल 2016-17 के सेमीफाइनल में मेलबोर्न स्टार्स के खिलाफ मैच में 3 रन देकर 3 विकेट लिए थे अब तक कर यह उनका सबसे सर्वोच्च प्रदर्शन रहा है।
सैम हैल्वर्सन ने Cricketer मिचेल जॉनसन के सन्यांस के बारे में बताया
Cricketer मिचेल जॉनसन के मैनेजर सैम हैल्वर्सन ने बताया, “बीबीएल की तीव्रता और लंबाई इस गर्मी में 37 वर्ष की उम्र में आसान नहीं होगी। मिच(जॉनसन) ने दुबई में अमीरात टूर्नामेंट के लिए अपना नाम रखा है, लेकिन यह बीबीएल की लेंथ से आधा है।”
आईपीएल में Cricketer मिचेल जॉनसन के खेलेंगे पर अभी भी है सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बैश लीग के पहले के मैचों के दौरान हर टीम 14 लीग खेलती थी। इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 59 मैच खेले जाते थे। लेकिन अब से बीबीएल के टूर्नामेंट के विस्तार की योजना बनार्ई हैं।
जिसके बाद प्रत्येक टीम अब 16 लीग मैच खेलेंगी। बता दें कि इस बात के बारें में यह नहीं बताया गया है कि जॉनसन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल खेलेंगे या नहीं क्योंकि आईपीएल में भी प्रत्येक टीम 14 लीग मैच खेलती हैं।
ऐसा रहा है Cricketer मिचेल जॉनसन का टी20 कैरियर
ऑस्ट्रेलिया के 36 साल के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने दुनियाभर के सारे ही बड़े घरेलू टी20 लीग का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 112 मैचों में 25.78 की औसत और 7.63 रन प्रति ओवर की रनगति से 123 विकेट लिए हैं। टी20 क्रिकेट में 3/3 उनका सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।