आस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे

NULL

केपटाउन : पहले टेस्ट में हुई विवाद के बाद दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का अच्छी प्रकार सामना किया और डीन एल्गर ने शानदार शतक (141) जमा कर अपनी टीम को 311 के स्कोर तक पहुंचाया। एल्गर ने अपनी टीम के बल्लेबाजों के पतन के बीच लगातार अच्छा खेल दिखाया। आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने पैट कमिंस की अगुवाई में मेजबान टीम के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिये। और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाये। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने भी 64 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के पैट मिंस ने चार, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट चटकाये।

मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला। इसके बाद बल्लेेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने लगातार झटके दिये। आस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरन बेनक्राफ्ट ने 77 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला और टीम चाय के समय तक छह विकेट पर 175 रन बना कर संकट में फंसी हुई थी। दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल ने तीन विकेट हासिल किये जबकि वर्नेन फिलेंडर ने दो और बैन से बचे कागिसो रबादा ने एक विकेट चटकाया।

एल्गर ने हैंस के अनूठे रिकॉर्ड की बराबरी की
दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर ने पारी की शुरुआत करने के बाद पारी के अंत तक नाबाद रहने के वेस्ट इंडीज के दिग्गज ओपनर डेसमंड हैंस के अनूठे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एल्गर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 141 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एलगर के करियर में यह तीसरा मौका था जब वह पारी की शुरुआत कर नाबाद पवेलियन लौटे। एल्गर ने इस तरह हैंस के यह कारनामा तीन बार करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।