ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं फिर भारी पड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं फिर भारी पड़ी

NULL

ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने भारत में अपना अजेय रिकार्ड कायम रखा जिसने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी। प्रारूप बदलने से भी भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया और आस्ट्रेलिया ने उसे हर विभाग में उन्नीस साबित कर दिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 गेंद में 67 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाये।

जवाब में आस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके 18.1 ओवर में जीत दर्ज की। भारत के लिये अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। शिखा पांडे ने दो ओवर में 25 रन दिये लेकिन उसे कोई विकेट नहीं मिल सका। वहीं रूमेली धर ने 2.1 ओवर में 28 रन दे डाले लेकिन उसे विकेट नहीं मिला। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया। एक समय आस्ट्रेलिया संकट में था जब झूलन ने पहले और तीसरे ओवर में विकेट चटकाकर स्कोर दो विकेट पर 29 रन कर दिया।

विकेटकीपर एलिसा हीली चार और एशले गार्डनर 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज बेठ मूनी ने 32 गेंद में 45 रन बनाये। विलानी ने 33 गेंद पर 39 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 79 रन जोड़े। मूनी ने आठ चौके और विलानी ने चार चौके लगाये। गोस्वामी ने मूनी को शिखा पांडे के हाथों लपकवाया। अगले ओवर में लेग स्पिनर पूनम यादव ने विलानी का रिटर्न कैच लपका। कप्तान मेग लानिंग ने 25 गेंद में नाबाद 35 रन बनाये जबकि रशेल हेंस 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों 11 गेंद बाकी रहते टीम को जीत तक ले गए।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।