अभ्यास मैच में पूरी तैयारी से उतरेगी आस्ट्रेलियाई टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभ्यास मैच में पूरी तैयारी से उतरेगी आस्ट्रेलियाई टीम

NULL

चेन्नई : सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी विश्व चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मंगलवार से यहां होने वाले एकमात्र अभ्यास मैच में भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। अभ्यास मैच से कप्तान स्टीव स्मिथ और उनकी टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज के शनिवार को होने वाले पहले मैच के लिए अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर की कोशिश इस मैच में अधिक से अधिक रन बनाने पर लगी होंगी।

वहीं दूसरी तरफ गुरकीरत सिंह मान की अगुवाई वाली बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम के खिलाड़ियों के पास आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। गुरकीरत ने पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया के तीन वनडे खेले थे। गुरकीरत के अलावा आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के पास भी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। सुंदर आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए स्मिथ के साथ खेल चुके हैं।

टीमें इस प्रकार है- आस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एल्गर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर नाइल, पैट्रिक्स किम्स , जेम्स फाक्नर, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोएनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, केन रिचर्डसन बोर्ड अध्यक्ष एकादश- गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश राणा, गोविन्द पोद्दार, श्रीवत्स गोस्वामी, राहिल शाह, अक्षय कार्नेकर, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, आवेश खान और संदीप शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।