ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम का चयन मार्क वॉ के इस्तीफे के बाद अब करेंगे Coach Justin Langer - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम का चयन मार्क वॉ के इस्तीफे के बाद अब करेंगे Coach Justin Langer

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बदलाव होते ही जा रहे हैं। जब से ऑस्टे्रलिया टीम में बॉल टैंपरिंग का मामला

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बदलाव होते ही जा रहे हैं। जब से ऑस्ट्रेलिया टीम में बॉल टैंपरिंग का मामला हुआ है उसके बाद से ही टीम एकजुट होने की पूरी कोशिश कर रही है। ऐसे में एक ओर खबर आ रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए ने अपने हेड Coach Justin Langer को टी20 टीम के चयन के सारे अधिकार सौंप दिए हैं।

1 398

मार्क वॉ के इस्तीफे के बाद Coach Justin Langer को मिला यह अधिकार

Mark Waugh

जब से मार्क वॉ के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सेलेक्शन की प्रक्रिया में बदलाव लाने के बाद Coach Justin Langer को यह अधिकार दिया गया हैं।

चयन पैनल में 3 व्यक्ति होंगे

Coach Justin Langer

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के चयन पैनल में सिर्फ 3 ही व्यक्ति होंगे। Coach Justin Langer  के साथ इस पैनल में ट्रेवर हॉन्स और ग्रेग चैपल भी होंगे। मार्क वॉ की जगह किसी ओर को नहीं लिया गया है।

Justin Langer and Trevor Hohns

टी20 चयन पैनल की अध्यक्षता लेंगर करेंगे जिसमें हॉन्स और चैपल उनका साथ देते हुए नजर आएंगे। हॉन्स टेस्ट और वनडे चयन पैनल की भी अगुवाई करेंगे।

मार्क वॉ ने इस वजह से दिया था इस्तीफा

Mark Waugh

मार्क वॉ ने इस्तीफा टीवी कंपनी फॉक्स स्पोर्ट्स से जुडऩे की वजह से दिया था। मार्क सिर्फ टी20 टीम के चयन पर ही ध्यान देते थे।

Justin Langer  हेड कोच और टी20 में मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे

Justin Langer 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी पैट हावर्ड ने कहा, ‘इससे Coach Justin Langer को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वह मुख्य कोच और टी-20 क्रिकेट में मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे क्योंकि हम 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी विश्व टी-20 के लिए टीम तैयार करना चाहते हैं।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल में जिग्बाब्वे में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे पाकिस्तान से हार मिली थी।

Pat Howard and Justin Langer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।