ऋषभ पंत से मिलते ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कह दिया की आप ही करते हैं स्लेजिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत से मिलते ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कह दिया की आप ही करते हैं स्लेजिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट में आज यानी 3 जनवरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट में आज यानी 3 जनवरी को सिडनी में शुरू हो गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त से आगे चल रही है। अगर यह मैच भारत जीत जाता है या फिर ड्रॉ कर लेता है तो वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा। क्रिकेट फैैन्स को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस सिडनी टेस्ट का बहुत बेसब्री से इंतजार था।

umoqabds 1546478232

भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे। उनके टीम में ना होने का असर टीम पर पड़ा लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत का जमकर मुकाबला किया और दोनों टीमों में जीत के लिए हर पल खींचतान दिखाई दी। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने इस सीरीज में हर मौके का अच्छे से इस्तेमाल किया है और अभी भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

David Warner and Steve Smith leave the pitch after beating South Africa

इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के बीच में रही नोकझोंक है। इस बात का असर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर दी गई नए साल की पार्टी में भी दिखाई दिया था।

kohli and paine 1546340509

ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया पीएम ने इस तरह किया संबोधित

photo6154220654203873410 1546425331

 

पीएम की इस पार्टी में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी पत्नियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ शामिल हुए थे। जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से एक-एक करके मुलाकात कर रहे थे तो उस समय एक मजेदार सा वाकया हुआ।

1546427385 4444

बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पंत की मुलाकात पेन के साथ मैदान में हुई स्लेजिंग की बात के साथ कर दी। पीएम ने पंत से हाथ मिलाते हुए कहा, हां आप वहीं जिसने स्लेजिंग की है। आपका बहुत स्वागत है। हमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट बहुत पसंद है।

Screenshot 8

यहां देखें पीएम और पंत की वीडियो

टिम पेन की पत्नी ने पंत को बेस्ट बेबीसिटर कहा

1546350726 rishabh pant

ऋषभ पंत पीएम के आधिकारिक आवास पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन की पत्नी और बच्चों से भी मिले। बता दें कि पेन की पत्नी ने पंत और बच्चों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि पंत बहुत अच्छे बेबीसिटर हैं। पंत की पीएम से मुलाकात और पेन की पत्नी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

gfh 3902453 835x547 m

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में जब मैदान पर पंत बल्लेबाजी करने आए थे तो पेन ने उन्हें अपने बच्चे के लिए बेबीसिटिंग करने के लिए कहा था ताकि वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जा सकें। तो वहीं इस बात के जवाब में पंत ने पेन को बल्लेबाजी करते समय टेम्प्रेरी कैप्टन बोल दिया था। टिम पेन और ऋषभ पंत के ये दोनों वाकय ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।