भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट में आज यानी 3 जनवरी को सिडनी में शुरू हो गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त से आगे चल रही है। अगर यह मैच भारत जीत जाता है या फिर ड्रॉ कर लेता है तो वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा। क्रिकेट फैैन्स को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस सिडनी टेस्ट का बहुत बेसब्री से इंतजार था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे। उनके टीम में ना होने का असर टीम पर पड़ा लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत का जमकर मुकाबला किया और दोनों टीमों में जीत के लिए हर पल खींचतान दिखाई दी। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने इस सीरीज में हर मौके का अच्छे से इस्तेमाल किया है और अभी भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के बीच में रही नोकझोंक है। इस बात का असर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर दी गई नए साल की पार्टी में भी दिखाई दिया था।
ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया पीएम ने इस तरह किया संबोधित
पीएम की इस पार्टी में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी पत्नियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ शामिल हुए थे। जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से एक-एक करके मुलाकात कर रहे थे तो उस समय एक मजेदार सा वाकया हुआ।
बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पंत की मुलाकात पेन के साथ मैदान में हुई स्लेजिंग की बात के साथ कर दी। पीएम ने पंत से हाथ मिलाते हुए कहा, हां आप वहीं जिसने स्लेजिंग की है। आपका बहुत स्वागत है। हमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट बहुत पसंद है।
यहां देखें पीएम और पंत की वीडियो
टिम पेन की पत्नी ने पंत को बेस्ट बेबीसिटर कहा
ऋषभ पंत पीएम के आधिकारिक आवास पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन की पत्नी और बच्चों से भी मिले। बता दें कि पेन की पत्नी ने पंत और बच्चों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि पंत बहुत अच्छे बेबीसिटर हैं। पंत की पीएम से मुलाकात और पेन की पत्नी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में जब मैदान पर पंत बल्लेबाजी करने आए थे तो पेन ने उन्हें अपने बच्चे के लिए बेबीसिटिंग करने के लिए कहा था ताकि वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जा सकें। तो वहीं इस बात के जवाब में पंत ने पेन को बल्लेबाजी करते समय टेम्प्रेरी कैप्टन बोल दिया था। टिम पेन और ऋषभ पंत के ये दोनों वाकय ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।