आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अब धोखेबाज समझा जाएगा : जोंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अब धोखेबाज समझा जाएगा : जोंस

डीन जोन्स ने स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में हाल में दिये बयानों

मेलबर्न : पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में हाल में दिये बयानों को ‘सहानुभूति बटोरने का प्रयास’ करार देते हुए कड़ी आलोचना की है और कहा कि इससे हमेशा याद दिलाया जाता रहेगा कि आस्ट्रेलियाई धोखेबाज हैं।

बैनक्राफ्ट ने जहां इस घटना के लिये डेविड वार्नर को जिम्मेदार ठहराया वहीं स्मिथ ने कहा कि यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों के हर हाल में जीत के रवैये का परिणाम है। डीन जोन्स ने ‘द ऐज’ में अपने कालम में लिखा कि इन दोनों खिलाड़ियों को मुंह नहीं खोलना चाहिए था। वे चुपचाप अपना प्रतिबंध झेलते और फिर टीम में वापसी की कोशिश करते।

स्मिथ और वार्नर का एक साल का प्रतिबंध मार्च में समाप्त होगा जबकि बैनक्राफ्ट का नौ महीने का निलंबन जल्द ही समाप्त होने वाला है। जोन्स ने कहा कि ये साक्षात्कर भी उस रेगमाल के जैसे ही बुरे थे जिसका उपयोग खिलाड़ियों ने गेंद को खुरचने के लिये किया था। मैं इन साक्षात्कार से इतना परेशान क्यों हूं?

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दुनिया में कहीं भी जाते हैं हमें हमेशा याद दिलाया जाता है कि हमने बेईमानी की है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमारे माथे पर बड़ा सा दाग लग गया है जिसे हम मिटा नहीं सकते। ये तीनों खिलाड़ी इतने सयाने थे कि सही फैसला कर सकते थे। अफसोस है कि उन्हें अपने कृत्यों की सजा भुगतनी होगी।

स्मिथ और वार्नर का वापसी पर खुले दिल से स्वागत होगा
आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का वापसी पर खुले दिल से स्वागत होगा। स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट ने हाल में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में खुलकर बात की। इन दोनों ने कहा कि केपटाउन में इस घटना के पीछे वार्नर का हाथ था।

फिंच ने कहा कि जब डेवी और स्टीव आस्ट्रेलिया और अपने प्रांतों की तरफ से खेलने के हकदार बन जाएंगे तो मुझे लगता है कि उनका खुले दिल से स्वागत होगा। फिंच ने कहा कि वार्नर और स्मिथ को तीन महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिये खुद को साबित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।