तीसरे टेस्ट में भी फैंस ने नहीं छोड़ा सिराज का पीछा, हर गेंद पर किया नाक में दम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीसरे टेस्ट में भी फैंस ने नहीं छोड़ा सिराज का पीछा, हर गेंद पर किया नाक में दम

ब्रिस्बेन टेस्ट में सिराज को झेलनी पड़ी दर्शकों की नाराजगी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ब्रिस्बेन के गाबा टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही सिराज ने गेंदबाजी के लिए कदम रखा, दर्शकों ने उनकी जमकर हूटिंग की। यह सिलसिला पूरे ओवर तक चलता रहा, जिससे सिराज थोड़े परेशान नजर आए।

क्या था मामला?

गाबा में सिराज के खिलाफ दर्शकों का यह विरोध पिछले एडिलेड टेस्ट से जुड़ा है। एडिलेड में सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ट्रैविस हेड का अहम विकेट लिया था। हेड ने उस पारी में 140 रन बनाए थे और सिराज की गेंदों पर कई शानदार शॉट लगाए थे। आउट होने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, जो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को नागवार गुजरा।

392562 1

बाद में ट्रैविस हेड ने दावा किया कि उन्होंने सिराज को “अच्छी गेंदबाजी” कहा था, लेकिन सिराज ने इसे अलग तरीके से समझा। इस विवाद के बाद आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई की। सिराज पर उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया, जबकि ट्रैविस हेड को सिर्फ एक डिमेरिट पॉइंट मिला।

भारतीय टीम में बदलाव

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने कुछ अहम बदलाव किए। एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट की करारी हार के बाद, स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा को रविचंद्रन अश्विन की जगह शामिल किया गया। वहीं, तेज गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को मौका दिया गया।

392538 1

सिराज के लिए चुनौती भरा माहौल

गाबा में जब सिराज ने नई गेंद के साथ दूसरे छोर से गेंदबाजी शुरू की, तो दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। हालांकि, सिराज ने इन आलोचनाओं को दरकिनार कर खेल पर ध्यान केंद्रित किया।

यह घटना दर्शाती है कि ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सिराज के लिए यह अनुभव उनके करियर का अहम हिस्सा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।